PM Modi Address Nation Live: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला राष्ट्र के नाम संबोधन, चंद मिनटों में करेंगे संबोधित

<p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार (12 मई, 2025) को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच निर्धारित बातचीत के बाद देश को संबोधित करने वाले हैं. ऑपरेशन सिंदूर के लॉन्च होने के बाद वो पहली बार देश की जनता के सामने अपनी बात रखेंगे. इससे पहले आज दिन में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच निर्धारित बातचीत से पहले एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया. आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इनमें से 24 भारतीय पर्यटक, एक नेपाली पर्यटक और एक स्थानीय शख्स शामिल था. आतंकवादियों ने शुरूआती धार्मिक पहचान के बाद सभी को गोली मार दी. टट्टू संचालक की हत्या तब की गई जब उसने एक पर्यटक की जान बचाने की कोशिश की.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और जांच से पता चला कि पर्यटकों पर गोलीबारी करने वाले पांच लोगों के ग्रुप में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल थे. इस हमले बाद से देशभर में गुस्सा था. सरकार ने कई कूटनीतिक कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना और अटारी सीमा को बंद करना शामिल था. इसके बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमले किए गए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इन हमलों में न केवल लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों को मिट्टी में मिला दिया गया बल्कि लगभग 100 आतंकवादियों को भी मार गिराया. इनमें वो आतंकी भी शामिल थे जो 2019 के पुलवामा हमले और 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 के हाईजैक में भी शामिल थे. इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में सीमा पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए. एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोलाबारी भी की, जिसका भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया.</p>

Read More at www.abplive.com