
खेसारी लाल यादव
गॉडफादर नाम फिल्मी दुनिया के लिए काफी खास रहा है। हॉलीवुड में बनी गॉडफादर के नाम की फिल्मों ने पूरी दुनिया में अपनी कहानी का लोहा मनवाया। इतना ही नहीं इन फिल्मों में दिखा कि कैसे अगर चालाक आदमी क्राइम की दुनिया में उतरे तो सफलता और असफलता की नई परिभाषाएं गढ़ सकता है। हॉलीवुड में बनी गॉडफादर ने दशकों तक लोगों के दिलों में राज किया। इसके बाद गॉडफादर नाम से ही भारत में भी फिल्म बनाई गई जिसमें सलमान खान ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अब भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी गॉडफादर फिल्म बनाई है जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। भोजपुरी में रिलीज होने वाली ये फिल्म ‘गॉडफादर’ एक्शन, रोमांस और इमोशन्स से भरा है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही छाया
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर छा गया है और चंद घंटों में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया है। इतना ही नहीं फिल्म के ट्रेलर की लोगों ने तारीफ भी की है। ट्रेलर में खेसारी ने एक्शन से लेकर रोमांस और ड्रामा का भरपूर डोज दिया है। ट्रेलर में दिख रहा है कि खेसारी लाल यादव ने ही इसमें बाप और बेटे का किरदार निभाया है। सफेद बालों में खेसारी लाल ने बाप के किरदार में इमोशन दिखाए हैं तो वहीं बेटे के रोल में सहानुभूति भी बटोरी है। फिल्म के ट्रेलर में डांस और रोमांस का भी जोरदार तड़का देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में कितना दम दिखा पाती है।
ये रहेगी फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म को टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी ने प्रजेंट किया है और इसे टेक्निसियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को पराग पाटिल, राकेश रोशन सिंह और सुबोध सेठ ने प्रोड्यूस किया है। वहीं फिल्म को डायरेक्टर पराग पाटिल कर रहे हैं। फिल्म की कहानी प्राणनाथ ने लिखी है। म्यूजिक डायरेक्टर कृष्णा बेदर्दी ने इस फिल्म में अपना संगीत दिया है। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसी साल में ये फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई देने वाली है। अब देखना होगा कि क्या खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीत पाते हैं या नहीं। इससे पहले खेसारी भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दे चुके हैं।
Read More at www.indiatv.in