Virat kohli retirement test cricket wife anushka sharma shares an emotional post indian cricket team

Anushka Sharma Emotional Post For Virat Kohli: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. कोहली के रिटायरमेंट को लेकर पिछले कुछ दिन से चर्चा थी. अब कोहली ने खुद इस बात को कंफर्म कर सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है. कोहली पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. अब वो टेस्ट में भी नहीं खेलते दिखेंगे. कोहली के रिटायरमेंट के बाद उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

कोहली के रिटायरमेंट पर अनुष्का का भावुक पोस्ट

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर कोहली के साथ फोटो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “वो रिकॉर्ड्स और माइल्स्टोन्स के बारे में बात करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद करुंगी जो आपने कभी नहीं दिखाए, उन संघर्षों को जो किसी ने नहीं देखे, और खेल के इस फॉर्मेट को जो आपने प्यार दिया. मैं जानती हूं कि इन सबने आपसे कितना कुछ लिया है. हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े बुद्धिमान, थोड़े विनम्र होकर वापस आए-इन सब में तुम्हें इवोल्व होते हुए देखना एक सम्मान की बात रही है.
किसी तरह, मैंने हमेशा सोचा कि आप व्हाइट्स में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे- लेकिन आप हमेशा अपने दिल की सुनते हैं, और इसलिए मैं बस कहना चाहूंगी माई लव, आपने इस गुडबाय के हर पल को कमाया है.”


कोहली का शानदार टेस्ट करियर

कोहली भले ही पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में जूझ रहे थे. लेकिन किंग कोहली को टेस्ट करियर बेहतरीन रहा है. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 9230 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 31 अर्धशतक और 30 शतक जड़े हैं. कोहली भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी चौथे खिलाड़ी हैं.


यह भी पढ़ें-  

Virat Kohli Retirement: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की 5 बेस्ट नॉक, जब अकेले विरोधियों के छुड़ाए पसीने

 

Read More at www.abplive.com