विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को किया गया ट्रोल, अब महिला आयोग ने लिया एक्शन

विदेश सचिव विक्रम मिस्री
Image Source : PTI
विदेश सचिव विक्रम मिस्री

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच सीजफायर हो गया है। इस घोषणा के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। कई टोलर्स ने विक्रम मिस्री की पुरानी तस्वीरें और परिवार के सदस्यों के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं। ट्रोलिंग के बीच विक्रम मिस्री ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट के पोस्ट प्रोटेक्ट कर दिए। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लिया है।

आयोग ने बताया गैर-जिम्मेदाराना

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी के खिलाफ ऑनलाइन दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है। आयोग ने विदेश सचिव की बेटी की व्यक्तिगत संपर्क जानकारी शेयर करने को गंभीर रूप से गैर-जिम्मेदाराना बताया है। आयोग ने कहा कि यह यह गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है, जो उनकी सुरक्षा को खतरे में डालता है।

आयोग ने कहा, विक्रम मिस्री जैसे देश के वरिष्ठतम सिविल सेवकों के परिवार के सदस्यों पर इस तरह के व्यक्तिगत हमले न केवल अस्वीकार्य हैं, बल्कि नैतिक रूप से भी अक्षम्य हैं। हम सभी से शालीनता, सभ्यता और संयमित व्यवहार का आग्रह करते हैं।

सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल 

बता दें कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री, सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आवाज बनकर सामने आए थे। इन तीनों अधिकारियों ने बीते दिनों लगातार प्रेस ब्रीफिंग कर सेना के पराक्रम से भरी कार्रवाई की जानकारी दुनिया को दी। जब सीजफायर की अचानक घोषणा की गई, तो इससे लोगों में नाराजगी देखने को मिली, जिनके निशाने पर विक्रम मिस्री आ गए।

ये भी पढ़ें-

पहले दो पोतों की हत्या की, फिर खुद किया सुसाइड, कुएं में मिलीं मासूमों की लाशें, ट्रांसफॉर्मर पर लटका मिला दादा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सम्मान, यूपी के इस जिले में दो दिन में जन्मी 17 बच्चियों का नाम पड़ा सिंदूर, जानिए किसने क्या कहा

Latest India News

Read More at www.indiatv.in