विराट कोहली के संन्यास पर BCCI ने दिया बयान, कहा-‘टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त’

नई दिल्ली। क्रिकेट से विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद टेस्ट में उनके योगदान के लिए BCCI ने उन्हें धन्यवाद दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट किया कि टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया, लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टीम इंडिया (Team India) में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

पढ़ें :- Virat Kohli Test Retirement : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट ​से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आप का योगदान सदा टेस्ट क्रिकेट के गोल्डन इतिहास के नाम से जाना जाएगा

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले से फैंस मायूस हैं। फैंस कह रहे है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया। फैंस शिवम वर्मा ने लिखा कि अब हम विराट कोहली को सफेद ड्रेस में टेस्ट क्रिकेट के मैदान में दहाड़ते हुए नहीं देख पाएंगे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आप का योगदान सदा टेस्ट क्रिकेट के गोल्डन इतिहास के नाम से जाना जाएगा।

14 साल के सुनहरे सफर का अंत

क्या शानदार सफर रहा है? 14 साल की मेहनत, समर्पण और अनगिनत यादें। टेस्ट क्रिकेट जैसा कोई और फॉर्मेट नहीं जो आपके धैर्य और चरित्र की इस तरह परीक्षा ले। आपने दिल से खेला है और हर पल को जिया है। ये खामोश पल, लंबी मेहनत और अंदर से मिली सीखें ही इसे खास बनाती हैं। इस नए अध्याय के लिए ढेरों शुभकामनाएं, खेल हमेशा आपके दिल के करीब रहेगा। आपकी टेस्ट यात्रा को हमेशा गर्व के साथ याद किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी, विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अनेक कीर्तिमानों से सजा उनका टेस्ट क्रिकेट का सफर अब इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों से अंकित होगा। वे अब भी एक दिवसीय क्रिकेट खेलते रहेंगे, परंतु टेस्ट की अनूठी गरिमा में उनका जो स्वर था, वह हमेशा याद आएगा। विराट, हम सबको आप पर गर्व है।

फैंस अकमल खान टाइगर ने लिखा विराट भाई आपका टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना एक युग के अंत जैसा महसूस हो रहा है। आपने सिर्फ़ रन नहीं बनाए बल्कि पूरे देश को मेहनत समर्पण और अनुशासन के साथ खेलना सिखाया। सफेद जर्सी में आपका जोश और जज़्बा हमेशा याद रहेगा। आपने टेस्ट क्रिकेट को जो सम्मान दिया वो आज की पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। आपका यह 14 साल का सफ़र हम सभी के लिए प्रेणनादायक रहेगा। दिल से सम्मान आपके लिए।

पढ़ें :- ICC Annual Rankings Update: वनडे-टी20 की रैंकिंग में टीम इंडिया का जलवा, टेस्ट फॉर्मेट में इस टीम ने मारी बाजी

Read More at hindi.pardaphash.com