सोना हुआ धड़ाम, चांदी में भी उठापटक, समझिए क्यों अचानक से गिर गई गोल्ड की कीमत?

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आज जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड प्राइस पर दबाव बना रहा, जिससे निवेशकों को भारी झटका लगा. MCX पर सोना करीब ₹2,300 टूटा, और इसकी कीमत 94,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गई. यह अब अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग ₹5,000 नीचे है. अंतरराष्ट्रीय बाजार यानी COMEX पर भी सोना लगभग $60 फिसलकर $3,240 के पास आ गया है, जो 2% की गिरावट को दर्शाता है.

क्यों धड़ाम हुआ सोना?

इस भारी गिरावट के पीछे कई वैश्विक कारण हैं. सबसे बड़ा कारण है अमेरिका और चीन के बीच हुई ट्रेड डील, जिसने बाजार में जोखिम की धारणा को बदला है. ट्रेड टेंशन कम होते ही निवेशक इक्विटी जैसे जोखिमपूर्ण एसेट्स की ओर लौटे हैं. इसके अलावा, रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की उम्मीदें और भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा ने भी बाजार में स्थिरता का संकेत दिया है. ऐसे में सोने की ‘सेफ हेवन’ डिमांड में भारी गिरावट आई है.

इसके साथ ही, अमेरिकी डॉलर में मजबूती ने सोने की कीमतों पर अतिरिक्त दबाव डाला है. डॉलर मजबूत होने पर आमतौर पर सोना कमजोर होता है, क्योंकि यह महंगे दाम पर उपलब्ध होता है. निवेशक अब तेजी से सोने से निकलकर दूसरे विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे कीमतों पर असर पड़ा है.

चांदी में उठा-पटक जारी

दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में आज मिली-जुली चाल देखने को मिली. घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में 0.5% की गिरावट दर्ज की गई और MCX पर यह लगभग ₹96,000 प्रति किलोग्राम के आसपास ट्रेड कर रही है. हालांकि, ग्लोबल मार्केट यानी COMEX पर चांदी के भाव में मजबूती आई है और यह $33 प्रति औंस के करीब पहुंच गई है. पिछले एक हफ्ते की बात करें तो चांदी में 3% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है, और इस साल अब तक यह 10% तक चढ़ चुकी है. चांदी में इस तरह का उतार-चढ़ाव इस बात का संकेत है कि बाजार इसे अभी भी मिक्स्ड आउटलुक के साथ देख रहा है.

Read More at www.zeebiz.com