Cucumber Bad Combination : खीरा गर्मियों में शरीर को ठंडक देने वाला एक फायदेमंद फल-सब्जी है, लेकिन कुछ चीजों के साथ इसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में इन फूड्स के साथ खीरे को खाने से बचना चाहिए. खीरे के साथ गलत फूड कॉम्बिनेशन से पाचन संबंधी समस्या, गैस और पोषण का नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं खीरे के साथ क्या नहीं खाना चाहिए?
खीरे के साथ न पिएं दूध
खीरे में मौजूद विटामिन C और पानी की मात्रा अधिक होती है, जबकि दूध एक प्रोटीन और वसा युक्त फूड है. दोनों का साथ में सेवन करने से पाचन में गड़बड़ी, गैस, और एसिडिटी हो सकती है.
खट्टे फलों के साथ न खाएं खीरा
खीरे में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो खट्टे फलों के साथ मिलने पर एसिडिट रिएक्शन कर सकते हैं. इससे पेट में जलन, गैस और अपच जैसी शिकायत हो सकती है. ऐसे में खीरे के साथ खट्टे फलों का सेवन करने से बचें.
ये भी पढ़ें – गर्मी में जीरे का चटपटा जलजीरा आपको रखेगा फ्रेश, जानिए रेसिपी और इसके जबरदस्त फायदे
टमाटर और खीरा न खाएं
लाद में अक्सर खीरे और टमाटर को एक साथ परोसा जाता है, लेकिन ये दोनों अलग-अलग पाचन समय वाले फूड हैं. टमाटर एसिडिक होता है और अल्काइन, जिससे इनका कॉम्बिनेशन कुछ लोगों को गैस, एसिडिटी और डकार जैसी समस्याएं दे सकता है.
तरबूज और खीरा
खीरे और तरबूज का कॉम्बिनेशन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन इनका एक साथ सेवन करने से पाचन प्रणाली पर अत्यधिक दबाव पड़ता है. इससे डायरिया, गैस और ऐंठन हो सकती है, खासकर कमजोर पाचन वाले लोगों को यह परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे में खीरा और तरबूज खाने से बचें.
मिर्च और मसालेदार फूड्स के साथ न खाएं खीरा
खीरा ठंडा होता है, जबकि मसालेदार खाना गर्म प्रभाव डालता है. दोनों का एक साथ सेवन करने से शरीर का तापमान असंतुलित हो सकता है, जिससे पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
खीरे को हमेशा ताजे और साफ पानी से धोकर खाएं. रात में बहुत ज्यादा खीरा न खाएं, इससे गैस या पेशाब की समस्या हो सकती है. खीरे को खाने से 30 मिनट पहले या बाद में दूध न पिएं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com