International Nurses Day: क्यों मनाया जाता है नर्स डे? जानें कैसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत?

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
Image Source : FREEPIK
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

ज्यादातर लोग डॉक्टर्स को तो बहुत महत्व देते हैं लेकिन नर्स की उतनी ज्यादा कदर नहीं करते। लेकिन किसी भी मरीज को ठीक करने में जितना योगदान एक डॉक्टर का होता है, नर्स की भी उतनी ही मेहनत होती है। नर्स न केवल मरीज की देखभाल करती है बल्कि मरीज का मनोबल भी बढ़ाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्स डे मनाया जाता है।

नर्स डे का इतिहास

इंटरनेशनल नर्स डे पॉपुलर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में मनाया जाता है। आपको बता दें कि 12 मई के दिन ही फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को पहली बार 1974 में सेलिब्रेट किया गया था। इस दिन को इसलिए मनाया जाता है जिससे लोग न केवल डॉक्टर्स का बल्कि नर्स का भी सम्मान करें। 

इंटरनेशनल नर्स डे 2025 की थीम

मेडिकल फील्ड में सिर्फ डॉक्टर्स की ही नहीं बल्कि नर्स की भी अहम भूमिका होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल इंटरनेशनल नर्स डे की एक थीम चूज की जाती है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 की थीम है, नर्स: नेतृत्व करने के लिए एक आवाज – गुणवत्ता प्रदान करना, समानता सुनिश्चित करना। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2024 की थीम थी, हमारी नर्सें, हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति थी।

नर्स के महत्व को समझना है जरूरी

नर्स न केवल रोगी की देखभाल करती है बल्कि उसके स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी भी करती है। जब नर्स ठीक तरह से मरीज की सेहत की निगरानी कर डॉक्टर को बताती है, तभी डॉक्टर मरीज को सही से ट्रीट कर पाता है। अगर नर्स अपना काम ठीक तरीके से न करें, तो मरीज की तबीयत सही होने की जगह बिगड़ भी सकती है। इसलिए आप सभी को डॉक्टरों के साथ-साथ नर्स के महत्व को भी समझना चाहिए।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in