Vivo X200 Ultra के कैमरे ने Apple, Samsung के छुड़ाए पसीने, 200MP वाला सेंसर दे रहा सबको टक्कर

Vivo X200 Ultra
Image Source : VIVO
वीवो एक्स 200 अल्ट्रा कैमरा

Vivo X200 Ultra को पिछले महीने चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। जल्द ही, इस स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड वर्जन Vivo X200 और Vivo X200 Pro भारत में लॉन्च हो चुके हैं। वीवो ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का कैमरा Apple, Samsung, Google जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम फोन से बेहतर बता रहा है। कंपनी का दावा है कि इसमें मिलने वाला 200MP पेरीस्कोप कैमरा सेंसर सबको टक्कर दे सकता है।

Vivo X200 Ultra का कैमरा

वीवो का यह फ्लैगशिप फोन डेडिकेटेड V3+ इमेज चिप के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी ने इमेज प्रोसेसिंग को बेहतर करने के लिए फोन में एक और AI चिप दिया है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन 50MP के Sony LYT-818 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 200MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसे Samsung ने डेवलप किया है।

फोन में दिए गए दोनों इमेज सेंसर्स इसे अन्य ब्रांड्स के कैमरे से बेहतर बनाता है। फोन के कैमरे से ली गई तस्वीर में डिटेल इमेज रिपाइनमेंट की झलक देखी जा सकती है। साथ ही, कंपनी इस फोन के साथ स्पेशल फोटोग्राफी अटैचमेंट्स भी ऑफर करती है, जो इसे DSLR बना देते हैं। फोन में सेल्फी के लिए भी 50MP का कैमरा मिलता है।

Vivo X200 Ultra के फीचर्स

वीवो का यह फोन 6.82 इंच के LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो QHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 16GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Vivo X200 Ultra में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में चार्जिंग के लिए 90W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन Andoroid 15 पर बेस्ड Origin OS या FuntouchOS पर काम करता है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 6,499 यानी लगभग 75,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें –

 

Read More at www.indiatv.in