‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, भारती सिंह ने भारतीय सेना को किया सैल्यूट, जनता को दी ये सलाह

bharti singh
Image Source : INSTAGRAM
भारती सिंह

कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में ट्रोल होने के बाद अपनी सफाई दी है, जब उन पर आरोप लगाया गया कि वे भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के बीच थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं, जबकि उनका परिवार पंजाब के अमृतसर में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से संकट में फंस गया है। उन्होंने खुलासा किया कि वे छुट्टियां मनाने नहीं, बल्कि काम के सिलसिले में बैंकॉक गई हैं। अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में भारती ने लोगों से फर्जी खबरों पर विश्वास न करने का आग्रह किया। साथ ही इस वीडियो में उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ भी की है।

भारत को हिला नहीं सकते

भारती सिंह ने अपने देश और सरकार के बारे में बता करते हुए कहा, ‘भारत एक बहुत मजबूत देश है और इसे कोई हिला नहीं सकता। आप लोग बहुत मासूम हैं। जब मैं आपके कमेंट पढ़ती हूं तो मुझे गुस्सा नहीं आता। मुझे बस लगता है कि आप लोग बहुत भोले हो जो बिना सोचे किसी भी खबर पर भरोसा कर लेते हैं। कुछ लोग राशन पानी लेने के लिए भीड़ लगा रहे हैं। गलत बात है भाई… भारत बहुत मजबूत देश यहां किसी को कोई परेशानी नहीं हो सकती है। हिंदुस्तान जिंदाबाद’ उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि उनका परिवार सुरक्षित है और अच्छे से है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी वह उन लोगों से बात करती हैं तो वे सब मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं।

भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव पर भारती का बयान

भारती ने कहा, ‘मैं सभी को स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं यहां काम के लिए आई हूं, किसी छुट्टी के लिए नहीं। हमारे पास 10 दिनों का शूट था और हमने इस प्रोजेक्ट के लिए 3-4 महीने पहले ही कमिटमेंट कर दिया था। इसके लिए बहुत सारी तैयारी की गई है और आखिरी समय में किसी को छोड़ना पेशेवर नहीं है। मैंने हमेशा एक बात पंजाबियों से सीखी है एक बार कह दो तो फिर कह दो मना नहीं करना।’ भारती भावुक हो गईं और कहा कि उन्हें बुरा लगता है जब लोग उन पर हंसने और मजे लेने का आरोप लगाया जाता है जबकि पंजाब में उनका परिवार कष्ट में है।

भारती सिंह का हिट करियर

काम की बात करें तो भारती वर्तमान में लाफ्टर शेफ सीजन 2 में दिखाई दे रही हैं। भारती ने स्टैंड-अप कॉमेडी रियलिटी सीरीज द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 4 की सेकेंड रनर-अप थीं, जहां उन्हें लल्ली नाम के स्टैंड-अप कॉमेडी चाइल्ड कैरेक्टर के लिए काफी प्रशंसा मिली। भारती सिंह ने कई कॉमेडी स्केच शो बनाए हैं और साथ ही अलग-अलग तरह के अवार्ड शो की मेजबानी भी की है।

Read More at www.indiatv.in