kl rahul wishes athiya shetty happy first mothers day shares adorable pic of actress with daugter evaarah

Happy Mother’s Day: आज दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जा रहा है. लोग अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनपर प्यार लुटा रहे हैं. बॉलीवुड हस्तियां भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. वहीं कुछ सितारे अपने बच्चों की मां यानी अपनी बीवियों को भी मदर्स डे विश कर रहे हैं. विराट कोहली और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद अब केएल राहुल ने भी अथिया शेट्टी को पहले मदर्स डे की बधाई दी है.

केएल राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां, सास और बीवी अथिया शेट्टी को मदर्स डे की मुबारकबाद दी. अथिया, माना शेट्टी और अपनी मां की एक फोटो शेयर करते हुए क्रिकेटर ने लिखा- ‘उन महिलाओं को शुक्रिया जो सबकुछ करती हैं. हर घर के दिल को हैप्पी मदर्स डे.’ 

हैप्पी 1st मदर्स डे बेबी', KL राहुल ने अथिया शेट्टी को किया विश, बेटी इवारा को बताया 'लकी

‘इवारा बहुत लकी है कि तुम उसके पास हो’
क्रिकेटर ने अगली स्टोरी में अथिया शेट्टी की अपनी बेटी इवारा संग एक प्यारी-सी फोटो शेयर की है. तस्वीर में अथिया इवारा को अपनी बाहों में समेटे दिख रही हैं. इस फोटो के साथ केएल राहुल ने खूबसूरत कैप्शन लिखा- ‘तुम्हें इतनी ताकत, शालीनता और सब्र के साथ मदरहुड को निभाते देखकर मैं तुमसे और भी ज्यादा प्यार करने लगा हूं. हैप्पी फर्स्ट मदर्स डे बेबी. इवारा बहुत लकी है कि तुम उसके पास हो.’

हैप्पी 1st मदर्स डे बेबी', KL राहुल ने अथिया शेट्टी को किया विश, बेटी इवारा को बताया 'लकी

अथिया ने भी किया था मां और सास के लिए पोस्ट
इससे पहले अथिया शेट्टी ने भी अपनी मां माना शेट्टी को मदर्स डे विश किया था. उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी पर अपनी मां को टैग करते हुए लिखा था- ‘मैं अपनी मां को हर बार और बार-बार अपनी जिंदगी मां के रूप में चुनूंगी. वो वरदान हैं. मेरी दुनिया को हैप्पी मदर्स डे.’ अगली स्टोरी में एक्ट्रेस ने अपनी मां और सास के साथ भी एक फोटो शेयर की थी.

हैप्पी 1st मदर्स डे बेबी', KL राहुल ने अथिया शेट्टी को किया विश, बेटी इवारा को बताया 'लकी

हैप्पी 1st मदर्स डे बेबी', KL राहुल ने अथिया शेट्टी को किया विश, बेटी इवारा को बताया 'लकी

बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली ने भी वाइफ अनुष्का शर्मा के लिए पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी मां और सास के साथ-साथ एक्ट्रेस को भी मदर्स डे विश किया है. विराट ने अनुष्का को अपने बच्चों की ‘प्रोटेक्टिव मदर’ बताया है.

Read More at www.abplive.com