‘लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे…’ डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कही बड़ी बात

India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के स्तर पर बातचीत के बाद सीजफायर पर शनिवार को सहमति बनी। जिसके बाद दोनों देश सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हुए हैं। अमेरिकी, ब्रिटेन, जर्मनी, सऊदी अरब और यूरोपियन यूनियन समेत कई देशों ने इसका स्वागत किया है। वहीं, सीजफायर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है।

पढ़ें :- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना के 35-40 जवान भी मारे गए…ऑपरेशन सिंदूर पर बोली सेना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि सीजफायर न होता तो युद्ध में लाखों निर्दोष लोग मारे जाते। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग शक्तिशाली नेतृत्व पर बहुत गर्व है, जिनके पास यह जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान आक्रमण को रोकने का समय आ गया है, जो बहुत से लोगों की मृत्यु और विनाश का कारण बन सकता है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे! आपकी विरासत आपके बहादुर कार्यों से बहुत बढ़ गई है। मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय तक पहुँचने में मदद करने में सक्षम था।’

Image

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने लिखा, ‘हालांकि इस पर चर्चा भी नहीं हुई है, लेकिन मैं इन दोनों महान देशों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं। इसके अलावा, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने का प्रयास करूंगा कि क्या “हजार साल” के बाद कश्मीर के मामले में कोई समाधान निकाला जा सकता है। भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को आशीर्वाद दें, जिन्होंने अच्छा काम किया है!!!’

पढ़ें :- ‘संसद का सत्र बुलाइए, सभी विपक्षी सरकार को गाली दीजिए…’ कांग्रेस की मांग पर भड़के भाजपा MP निशिकांत दुबे

Read More at hindi.pardaphash.com