पूर्व भारतीय क्रिकेटर की विराट कोहली से गुजारिश, कहा- ‘हाई नोट पर खत्म करें’

Virat Kohli
Image Source : GETTY
विराट कोहली

इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना रहे हैं। ये खबर सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि विराट ने अपने संन्यास के बारे में बीसीसीआई को भी बता दिया है। इस खबर को सुनने के बाद अब कई पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स विराट को संन्यास नहीं लेने देने की सलाह दे रहे हैं। इसी कड़ी में मोहम्मद कैफ ने भी विराट कोहली से एक खास अपील की है।

मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली को दी सलाह

मोहम्मद कैफ ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोहली को टी20 इंटरनेशनल की तरह अपना टेस्ट करियर भी शान के साथ छोड़ना चाहिए। कैफ ने वीडियो में कहा कि विराट कोहली, हिन्दुस्तान का बब्बर शेर, अब आराम के मूड में है। रिटायरमेंट की तरफ उनका मन जा रहा है। कैफ को लगता है कि विराट  इंग्लैंड जाए, वहां पर अच्छा प्रदर्शन करें, हाई नोट पर करियर खत्म करें। जो काम उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में किया था, वैसे ही वो अपना टेस्ट करियर भी खत्म करें।

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो वहां उन्होंने 123 टेस्ट मैच में 9,230 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 30 शतक है। लेकिन पिछले कुछ समय से वह टेस्ट क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। जिसमें से उन्हें 40 में जीत मिली और 17 में हार का सामना करना पड़ा। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं।

BGT सीरीज में विराट कोहली रहे थे फ्लॉप

विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला था। उस सीरीज में विराट का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था। उन्होंने इस सीरीज में 23.75 की औसत से रन बनाए थे। वहीं 8 में से 7 बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद पर आउट हुए। BGT में कोहली ने 9 पारियों में 190 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल था।

यह भी पढ़ें

आईपीएल शुरू होने के बाद आरसीबी के लिए बनी रहेगी टेंशन! इस खिलाड़ी ने बढ़ाई मुश्किल

ODI वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, ट्राई सीरीज जीतने के बाद कप्तान का बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in