Former australian cricketer bob cowper dies at the age of 84 due to cancer had done what don bradman could not in test cricket

Former Australian Cricketer Bob Cowper dies at the age of 84: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बॉब काउपर का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे. काउपर शनिवार की सुबह कैंसर से जंग हार गए और मेलबर्न में उन्होंने अंतिम सांस ली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 27 की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन छोटे से करियर में ही वह इतिहास रच गए. इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया था जो महान डॉन ब्रैडमैन भी नहीं कर सके थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉब काउपर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आज, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के मौत का शोक मना रहा है. बॉब एक बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट शतक बनाए, जिसमें 1966 में एशेज में एमसीजी पर एक शानदार तिहरा शतक भी शामिल है. हमारे विचार बॉब के परिवार, दोस्त और टीममेट्स के साथ है.”

काउपर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.84 की औसत से 2061 रन बनाए हैं. काउपर ने विक्टोरिया के लिए अपना ज्यादातर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने 147 मैचों में 10,595 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 183 विकेट भी झटके हैं. काउपर ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में वो कर दिखाया था जो दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक ब्रैडमैन भी नहीं कर पाए थे.

काउपर ने किया वो, जो ब्रैडमैन भी नहीं कर सके

काउपर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे. ये कारनामा दिग्गज बल्लेबाज ब्रैडमैन भी नहीं कर पाए. ब्रैडमैन ने करियर में दो तिहरा शतक लगाए हैं. लेकिन वो दोनों ही विदेशी जमीन पर आए हैं. काउपर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त था. ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत 75.78 का था. काउपर ब्रैडमैन के बाद घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट औसत वाले बल्लेबाज हैं. काउपर ने बिजनेस पर फोकस करने के लिए सिर्फ 27 साल की उम्र में 1968 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 

यह भी पढ़ें-

 INDW VS SLW: फाइनल में स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का लक्ष्य

Read More at www.abplive.com