Pakistan welcomes US President Donald Trump after India pak ceasefire and also statement over kashmir

India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत-पाकिस्तान सीजफायर और जम्मू-कश्मीर विवाद के समाधान को लेकर दिए गए बयान का गर्मजोशी से स्वागत किया है. पाकिस्तान ने इस पहल को क्षेत्रीय शांति, तनाव कम करने और स्थिरता की दिशा में एक रचनात्मक प्रयास करार दिया.

पाकिस्तान ने कहा कि वह अमेरिका और अन्य मित्र देशों की उस भूमिका की सराहना करता है, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर समझौते को सफल बनाने में मदद की. पाकिस्तान सरकार के अनुसार, यह कदम दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी पहल है.

कश्मीर पर ट्रंप के रुख पर खुश हुआ पाक!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से जम्मू और कश्मीर विवाद को सुलझाने में मध्यस्थता की इच्छा जताने को लेकर पाकिस्तान ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की. बयान में कहा गया कि यह विवाद एक दीर्घकालिक समस्या है, जिसका असर सिर्फ भारत और पाकिस्तान पर नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया और अंतरराष्ट्रीय शांति पर भी पड़ता है. 

UN प्रस्तावों के तहत कश्मीर मुद्दा सुलझाने की वकालत

पाकिस्तान ने एक बार फिर दोहराया कि कश्मीर का कोई भी समाधान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्तावों के अनुसार होना चाहिए. इसके साथ ही पाकिस्तान ने कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को भी दोहराया, जिसे वह इस विवाद के न्यायसंगत और स्थायी समाधान की कुंजी मानता है.

क्षेत्रीय शांति और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की प्रतिबद्धता

बयान में पाकिस्तान ने यह भी कहा कि वह क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. अमेरिका के साथ वह व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में बहुपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है.

अमेरिका को खुश करना चाहता है पाकिस्तान

दो महीने पहले ही पाकिस्तान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए खूंखार आतंकवादी को गिफ्ट किया था. इसको लेकर ट्रंप ने पाकिस्तान की काफी बढ़ाई की थी. पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI)  ने जिस आतंकवादी को अमेरिका के हवाले किया था. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल्लाह था. अमेरिका ने दावा किया था कि आतंकवादी को सीआईए और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ा गया था.

Read More at www.abplive.com