सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 1,60,314.48 करोड़ रुपये की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक नुकसान में रही। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,047.52 अंक या 1.30 प्रतिशत नीचे आया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस और ITC के मार्केट कैप में गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप बढ़ गया।
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 59,799.34 करोड़ रुपये घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपये रह गया। ICICI Bank का मार्केट कैप 30,185.36 करोड़ रुपये घटकर 9,90,015.33 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह HDFC Bank का मार्केट कैप 27,062.52 करोड़ रुपये घटकर 14,46,294.43 करोड़ रुपये, SBI का 18,429.34 करोड़ रुपये घटकर 6,95,584.89 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 13,798.85 करोड़ रुपये घटकर 5,36,927.95 करोड़ रुपये, ITC का 8,321.89 करोड़ रुपये घटकर 5,29,972.97 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 2,138.29 करोड़ रुपये घटकर 10,53,891.62 करोड़ रुपये और TCS का मार्केट कैप 578.89 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 12,45,418.09 करोड़ रुपये रह गया।
बाकी 2 कंपनियों को कितना नुकसान
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 2,537.56 करोड़ रुपये बढ़कर 5,48,382.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इंफोसिस ने सप्ताह के दौरान अपने मार्केट कैप में 415.33 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके बाद यह 6,26,083.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और ITC का स्थान रहा।
12 मई से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 2 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं। ये दोनों SME सेगमेंट की हैं। एक कंपनी Srigee DLM है, जिसका पब्लिक इश्यू 490.93 गुना भरकर बंद हुआ है। दूसरी कंपनी Manoj Jewellers है, जिसका इश्यू 1.14 गुना सब्सक्राइब हुआ। दोनों कंपनियों के शेयर 12 मई को BSE SME पर लिस्ट होंगे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com