27 साल की उम्र में संन्यास लेने वाले दिग्गज का निधन, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जड़ा था पहला तिहरा शतक

Bob Cowper
Image Source : GETTY
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बॉब काउपर का निधन हो गया है। बॉब ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह कैंसर से जूझ रहे थे। काउपर के परिवार में उनकी पत्नी डेल और बेटियां ओलिविया और सेरा हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर दिग्गज क्रिकेटर के निधन की जानकारी दी। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा – आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बॉब काउपर के निधन पर शोक मना रहा है। बॉब एक ​​शानदार बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट शतक बनाए, जिसमें 1966 में एमसीजी में एक शानदार एशेज तिहरा शतक भी शामिल है। हमारी संवेदनाएं बॉब के परिवार, दोस्तों और उनके साथियों के साथ हैं।

बॉब काउपर बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जिन्होंने 27 टेस्ट मैच खेले और 46.84 की औसत से 2061 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 10 अर्धशतक जड़े। उन्होंने बॉब सिम्पसन, डग वाल्टर्स, इयान चैपल और बिल लॉरी जैसे खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला। बॉब काउपर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो कभी तोड़ा नहीं जा सकता है। दरअसल, 1965-66 के एमसीजी एशेज टेस्ट में काउपर ने 12 घंटे बल्लेबाजी करते हुए 307 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बनाया गया पहला तिहरा शतक था।

कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट को कह दिया अलविदा 

उन्होंने 28 साल की उम्र से पहले ही संन्यास ले लिया। साल 1970 में विक्टोरिया की शेफील्ड शील्ड जीत के बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान बिजनेस पर केंद्रित कर लिया। टेस्ट के दिग्गज और लोकप्रिय कमेंटेटर केरी ओ’कीफ ने कहा कि RIP बॉब काउपर। अच्छे इंसान। शौकिया की तरह जिए, पेशेवर की तरह खेले। काउपर ने 147 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 50 से ज्यादा के शानदार औसत से 10595 रन बनाए। उन्होंने 26 शतक और 58 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया। उन्होंने 4 लिस्ट-ए मैच भी खेले। 

काउपर पिछले 6 महीनों में दुनिया को अलविदा कहने वाले तीसरे 1970 के दशक के विक्टोरिया के ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर हैं। इयान रेडपाथ का पिछले साल के अंत में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जबकि कीथ स्टैकपोल का पिछले महीने 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in