Adani Power को UPPCL से मिला नया कॉन्ट्रैक्ट, 1500 MW थर्मल पावर करेगी सप्लाई – adani power has secured a contract from uppcl to supply 1500 mw of thermal power to uttar pradesh

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके तहत कंपनी, UPPCL को 1,500 MW थर्मल पावर की सप्लाई करेगी। अदाणी पावर को यह कॉन्ट्रैक्ट कॉम्पिटीटिव बिड सबमिशन प्रोसेस से हासिल हुआ है। सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 25 साल है।

अदाणी पावर ने एक बयान में कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट के हिस्से के रूप में कंपनी उत्तर प्रदेश में ग्रीनफील्ड 2×800 मेगावाट (1500 मेगावाट नेट) अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट से 5,383 रुपये प्रति यूनिट की अत्यधिक प्रतिस्पर्धी दर पर बिजली की सप्लाई करेगी। यह प्लांट डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के तहत स्थापित किया जाएगा।

2 अरब डॉलर का निवेश, 9000 तक नौकरियां

अदाणी पावर इस प्रोजेक्ट के लिए 2 अरब डॉलर (लगभग ₹16,600 करोड़) का निवेश करेगी। कंपनी के सीईओ एस.बी. ख्यालिया का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से कंस्ट्रक्शन फेज के दौरान 8000-9000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट एंप्लॉयमेंट जनरेट होने की उम्मीद है। प्लांट के चालू होने के बाद 2000 नौकरियां जनरेट होंगी।

इस प्रपोज्ड प्रोजेक्ट को इस महीने की शुरुआत में उत्तर प्रदेश कैबिनेट से औपचारिक मंजूरी मिली थी। अदाणी पावर को इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) जारी हो गया है। अब कंपनी, UPPCL के साथ एक लॉन्ग टर्म पावर सप्लाई एग्रीमेंट साइन करेगी।

Read More at hindi.moneycontrol.com