Samsung Galaxy S25 Edge का लॉन्च 13 मई के लिए निर्धारित है जिसमें अब कुछ ही समय शेष रह गया है। लॉन्च से पहले फोन का प्रोमो मैटिरियल लीक हो गया है। Android Headlines की ओर से इसे शेयर किया गया है। लीक हुईं इमेजिस में पता चलता है कि फोन बेहद पतला है और केवल 5.8mm साइज में है। इसमें फ्लैट फ्रेम है, और बेजल्स बहुत ही पतले हैं। फोन में सेंटर में पंचहोल कटआउट मिलता है जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Galaxy S25 Edge के कलर वेरिएंट्स भी यहां सामने आ गए हैं। यह तीन कलर्स में आएगा जिसमें Titanium Icyblue, Titanium Silver, और Titanium Jetblack शामिल होंगे। फोन में रियर में डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 200MP मेन कैमरा होगा। यह 2X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। इसके साथ में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग का Galaxy S25 Edge फोन IP68 रेटिंग के साथ आने वाला है जिससे यह डस्ट और वाटर रसिस्टेंट हो जाता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले बताया गया है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। साथ में 12GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज होगी।
बैटरी की जहां तक बात है फोन में 3900mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। एक्सेसरी भी लीक हो गई हैं जिसमें फोन के साथ Silicone Case दिया जाएगा। यह ब्लैक, ब्लू, और ग्रे कलर्स में आएगा। इसके अलावा एक Kindsuit Case भी मिलेगा जो PU मैटिरियल से बना होगा। इसमें लैदर जैसा टेक्स्चर होगा।
कंपनी ने एक ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन केस भी दिया है जो सॉफ्ट टच प्रोटेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा Anti-Reflective Screen Protector भी दिया गया है। अब देखना होगा 13 मई को कंपनी का यह फोन मार्केट में कितनी हलचल पैदा करेगा।
Read More at hindi.gadgets360.com