Dance of the Hillary फाइल्स पर भूलकर भी न करें क्लिक, WhatsApp-Facebook यूजर्स रहें अलर्ट

Dance of the Hillary , Dance of the Hillary virus, What is Dance of the Hillary , What is Dance of t
Image Source : फाइल फोटो
अगर आप थोड़ी सी लापरवाही बरतते हैं तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार नई-नई साजिशें रच रहा है। पड़ोसी देश ने पहले आतंकी भेजकर पहलगाम में हमला किया, भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद उसने ड्रोन से हमले किया, भारत ने उसके ड्रोन हमले को भी पूरी तरह से नाकाम कर दिया। अब वह मिसाइल से हमला कर रहा है। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उसकी मिसाइल को भी धूल में मिला दिया। अब पाकिस्तान ने नई साजिश रचना भी शुरू कर दिया है।  पाकिस्तान भारतीयों को नुकसान पहुंचाने के लिए खतरनाक Dance of the Hillary वायरस का सहारा ले रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान भारत को अब डिजिटली नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम या फिर किसी और ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है।  पाकिस्तान  Dance of the Hillary को एक फाइल में डालकर अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सर्कुलेट कर रहा है। 

E-mails से भी हो सकता है सर्कुलेट

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इस Dance of the Hillary वायरस को सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही नहीं बल्कि ई-मेल्स के जरिए भी डिवाइसेस में पहुंचा सकता है। यह मैलवेयर कुछ ही सेकंड में आपकी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी को चुरा सकता है। इससे आपको भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में तनाव पूर्ण माहौल के बीच में आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। पाकिस्तान की इस हरकत को लेकर खूफिया एजेंसियों की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है।

Dance of the Hillary वायरस को ऑडियो फाइल और डॉक्यूमेंट फाइल दोनों ही वेरिएंट में सर्कुलेट किया जा सकता है। अगर यह एक बार डिवाइस में इंस्टाल हो जाए तो इससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है और साथ ही इससे आपकी सभी जरूरी जानकारी चोरी हो सकती हैं। अगर आपको वॉट्सऐप, फेसबुक, ईमेल या फिर इंस्टाग्राम के जरिए कोई अनजान लिंक मिलता है तो उसे क्लिक न करें। अगर आपको tasksche.exe नाम की कोई फाइल ट्रांसफर की जाती है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। इस फाइल पर भूलकर भी क्लिक न करें। 

Virus Attack से खुद को ऐसे रखें सेफ

  1. अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप में एक अच्छे एंटीवायर का इस्तेमाल करें।
  2. डिवाइस में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करें।
  3. बैंकिंग और सोशल मीडिया ऐप्स पर एक मजबूत पॉसवर्ड क्रिएट करें।
  4. जीमेल और दूसरे ऐप्स में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन रखें।
  5. जब भी किसी ऐप को डाउनलोड करें तो उसकी जानकारी जरूर लें। 
  6. फोन या फिर सोशल मीडिया में आने वाले अनजान लिंक पर भूलकर भी न क्लिक करें।
  7. अगर आप गलती से किसी अनजान नंबर या फिर फाइल पर क्लिक कर देते हैं और आपको नुकसान होता है तो तुरंत इसकी जानकारी 1930 पर कॉल करके दें। 

यह भी पढ़ें- India Pakistan Tension के बीच IT मिनिस्ट्री ने जारी किए निर्देश, Online हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

Read More at www.indiatv.in