पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने सेना को कार्रवाई की दी खुली छूट

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री
Image Source : ANI
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री

भारत-पाक तनाव को कम करने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने अपना घिनौना चेहरा दुनिया को दिखा दिया और सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। पाकिस्तान के इस हरकत का भारत ने कड़ा विरोध जताया है और सेना को सख्त कदम उठाने के निर्देश भी दे दिए हैं। विदेश मंत्रालय ने 11 बजे एक प्रेस कांफ्रेस की और कहा कि सीजफायर नहीं रुका तो सेना पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगी।

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का घोर उल्लंघन

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा,”भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है।”

हरकत पर आगे क्या कहा भारत ने?

आगे विदेश सचिव ने कहा, “हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।”

जानकारी दे दें कि पाकिस्तान और भारत के मध्य तनाव कम करने को लेकर आपसी सहमति शाम 5 बजे ही बनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने इस सहमति का पालन नहीं किया और कई जगहों पर फायरिंग की और ड्रोन भेजे। जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। इस घटना को लेकर भारत के विदेश सचिव ने 11 बजे प्रेस कांफ्रेस किया और पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

ये भी पढ़ें:

​’यह सीजफायर नहीं है’, पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर बोले मुख्यमंत्री उमर; वीडियो भी किया शेयर

फिर सिविलियंस की आड़ में बचना चाह रहा पाकिस्तान, अटैक से बचने की नीयत से खोल रहा अपना एयरस्पेस

Latest India News

Read More at www.indiatv.in