Rohit Sharma Opening Replacement Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा (India vs England Test Series 2025) पास आ रहा है, लेकिन उससे पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट भारतीय क्रिकेट फैंस को झटका दे दिया था. चूंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पास आ रही है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में रोहित की जगह कौन लेगा? अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में साई सुदर्शन, बतौर ओपनर रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं.
IPL का सूरमा लेगा रोहित शर्मा की जगह
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में काफी लोग साई सुदर्शन से खासा प्रभावित हुए हैं. रोहित की रिटायरमेंट से पहले ही उन्हें रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के अलावा बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किए जाने पर चर्चा चल रही थी.
अब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, इसलिए नए ओपनर की रेस में साई सुदर्शन फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं. यह भी गौर करने वाली बात है कि टीम में फिलहाल केएल राहुल समेत अन्य अनुभवी खिलाड़ी भी हैं, इसलिए सुदर्शन को मौका पाने के लिए इंतजार भी करना पड़ सकता है. साई सुदर्शन के टेस्ट डेब्यू पर चर्चा अब काफी समय से जारी है. पिछले साल उन्हें BCCI ने इंडिया ए टीम में जगह दी थी, इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक लगाया था.
गजब की फॉर्म में हैं साई सुदर्शन
साई सुदर्शन रणजी ट्रॉफी 2024-25 का पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे, लेकिन 3 मैचों में उन्होंने 76 के शानदार औसत से 304 रन बनाए थे, जिनमें एक शतक और एक फिफ्टी भी शामिल रही. सुदर्शन की जबरदस्त फॉर्म IPL 2025 में भी जारी है, जहां उन्होंने 11 मैचों में 509 रन बना लिए हैं. सुदर्शन अभी ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
यह भी पढ़ें:
दोबारा कभी नहीं जाऊंगा पाकिस्तान, एयरपोर्ट पर ही रोने लगा क्रिकेटर; पाकिस्तान में हमलों से डरा क्रिकेटर
Read More at www.abplive.com