Bulk deals: बाजार पर यु्द्ध के बढ़ते तनाव के बीच BOFA सिक्योरिटीज ने एंजेल वन में 1.68% और नुवामा वेल्थ में 0.72% शेयर खरीदे – bulk deals bofa securities bought 1-68 percent shares in angel one and 0-72 percentage stakes in nuwama wealth despite the war tensions affecting the market

Bulk deals: BOFA सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने 9 मई को खुले बाजार लेनदेन के के जरिये एंजेल वन (Angel One) में 1.68 प्रतिशत और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट में 0.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। एंजेल वन के शेयर 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,328.50 रुपये पर बंद हुए। जबकि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर 1.25 प्रतिशत बढ़कर 5,944 रुपये पर पहुंच गए। बीएसई पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार, BOFA सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने रिटेल ब्रोकिंग फर्म एंजेल वन में 2,293.21 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 15,19,541 इक्विटी शेयर (पेड अप इक्विटी के 1.68 प्रतिशत के बराबर) खरीदे। इस बीच, हांगकांग स्थित निवेश सलाहकार ऑक्सबो कैपिटल मैनेजमेंट (एचके) के स्वामित्व वाले ऑक्सबो मास्टर फंड ने 2,293.20 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 15,22,269 शेयर बेचे।

इसके अतिरिक्त, BOFA सिक्योरिटीज यूरोप SA ने भी नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट में हिस्सेदारी हासिल की, 5,930.43 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2,59,458 शेयर (भुगतान की गई इक्विटी के 0.72 प्रतिशत के बराबर) खरीदे। ऑक्सबो मास्टर फंड ने 5,930.40 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2,60,414 शेयर बेचे।

अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

इस बीच, एक ही दिन में दो ब्लॉक डील हुईं। गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई – ओडीआई ने कॉप्थॉल मॉरीशस इनवेस्टमेंट (Copthall Mauritius Investment) से 2,434.10 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के 55,000 शेयर खरीदे हैं।

टीवीएस होल्डिंग्स (TVS Holdings) ने भी ब्लॉक डील के जरिये आंतरिक ट्रांसफर देखा। प्रमोटर इकाई वीएस ट्रस्ट (VS Trust) ने एक अन्य प्रमोटर इकाई, सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स (Sundaram Finance Holdings) से 9,008.30 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कंपनी में 5,56,375 इक्विटी शेयर खरीदे।

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को मैनकाइंड फार्मा के शेयर बीएसई पर 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,413.35 रुपये पर बंद हुए। जबकि टीवीएस होल्डिंग्स का शेयर 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,933.55 रुपये पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Read More at hindi.moneycontrol.com