Mother’s Day: जाह्नवी कपूर का अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ एक प्यारा बॉन्ड था. वे अक्सर अपनी मां की याद में पोस्ट करती रहती हैं. वहीं मदर्स डे से पहले जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी को प्यारी श्रद्धांजलि दी. दरअसल एक्ट्रेस ने एक फैन मेड इंस्टाग्राम एडिट को री शेयर कर अपनी दिवंगत मां को याद किया है.
पढ़ें :- दादी के निधन पर जाह्नवी कपूर बॉयफ्रेंड संग यूं आई नज़र, ट्रोलर्स बोले- मातम के समय आशिकी चल रही
बता दें कि फैन मेड वीडियो 1990 की तेलुगु फैंटेसी क्लासिक जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी के अंदालो की खूबसूरत धुन पर सेट किया गया है. फिल्म में श्रीदेवी ने चिरंजीवी के साथ लीड रोल प्ले किया था. वहीं वीडियो में दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री को खूबसूरती से कैद किया गया है. फैंस द्वारा बनाए गए इस एडिट पर लिखा है मैं एक्ट्रेस से ओबसेस्ड हूं.वहीं इस फैन मेड वीडियो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने रेड हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है.
वीडियो मे दिए गए कोलाज में दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री पिंक कलर के आउटफिट में किसी फेयरीटेल जैसी वाइब्स दे रही हैं. बता दें कि श्रीदेवी ने 24 फरवरी, 2018 को 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. दुबई में दुर्घटनावश डूबने से उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके निधन के कई साल बाद भी, जाह्नवी का अपनी मां के प्रति अटूट प्रेम और अटूट श्रद्धा पहले जैसी ही बनी हुई है. वे अक्सर अपनी मां को लेकर किस्से शेयर करती रहती हैं.
पढ़ें :- Peddi Movie Poster: रामचरण की अपकमिंग फिल्म पेड्डी का धांसू पोस्टर रिलीज, बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा
Read More at hindi.pardaphash.com