Struggling to pick the perfect gift for your mom Express your love with these heartfelt ideas

हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल यह खास दिन 11 मई को पड़ रहा है. मदर्स डे के दिन सभी बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए कई तरह की चीजें करते हैं. हालांकि कई लोग अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि मां को क्या गिफ्ट दें ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि मदर्स डे पर आप अपनी मां को क्या गिफ्ट दे सकते हैं.

क्या आपका भी नहीं चल रहा दिमाग कि मदर्स डे पर मां को क्या गिफ्ट दें

मदर्स डे करीब है और आप अब तक ये तय नहीं कर पाए कि मां को क्या तोहफा दें? तो परेशान मत होइए, क्योंकि इस खास मौके पर मां को खुश करने के लिए तोहफा महंगा होना जरूरी नहीं होता है, बल्कि उसमें भावनाएं होना ज्यादा मायने रखता है. ऐसे में अगर आप अब तक कुछ प्लान नहीं कर पाए हैं, तो इन इमोशनल के साथ आप अपनी मां को I Love You बोल सकते हैं.

मां के लिए घर पर स्पा डे बनाएं

अगर आप भी मां को गिफ्ट देने के लिए दिमाग नहीं चला पा रहे हैं तो आप मदर्स डे के दिन अपनी मां के लिए आरामदायक होम स्पा बास्केट बना सकते हैं. जिसमें बाथ बम्स, एसेंशियल ऑयल्स, फेस मास्क और सेंटेड कैंडल्स हों. इस दिन को आप अपनी मां को खुद के लिए जीने का मौका दें, ताकि वे तरोताजा महसूस कर सकें. वहीं इस होम स्पा बास्केट के साथ आप अपनी मां को I Love You भी बोल सकते हैं.

मां के साथ एक आउटडोर करें एडवेंचर प्लान

मदर्स डे के दिन आप ज्यादा दिमाग चलाने के बजाय अपनी मां के साथ एक आउटडोर एडवेंचर प्लान कर सकते हैं जैसे पार्क में पिकनिक, हाइकिंग या साइकिल राइड आप प्लान कर सकते हैं. यह आपके लिए भी अपनी मां के साथ बिताया गया बेहतरीन वक्त बन सकता है.

DIY गिफ्ट्स और हाथ से लिखी चिट्ठी करें गिफ्ट

अगर आप मदर्स डे के दिन जल्दबाजी में कुछ प्लान करना भुल गए है या आपको समय नहीं मिला है तो आप अपनी मां के लिए झटपट से अपने हाथों से बना कार्ड, बेक की गई कुकीज या एक प्यारी सी पेंटिंग बना सकते हैं. यह आपकी मां के लिए सबसे अनमोल तोहफा होगा. वहीं इस गिफ्ट में आपके प्यार और मेहनत की झलक होगी तो आपकी मां को भी अच्छा लगेगा.

फूड हैम्पर या ब्यूटी प्रोडक्ट करें गिफ्ट

मदर्स डे के दिन आप अपनी मां के लिए फूड हैम्पर ला सकते हैं जिसमें आपकी मां के पसंद के सभी फूड हो साथ ही आप अपनी मां के लिए हेयर केयर, फेस प्रोडक्ट जैसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपनी मां को प्यार भरा एक कार्ड लिखकर भी दे सकते हैं.

Read More at www.abplive.com