Foseco India Share Price: स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी फोसेको इंडिया लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को 25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। यह 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए है। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष फॉलो करती है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
डिविडेंड पर कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। अगर फाइनल डिविडेंड AGM में मंजूर हो जाता है तो इसका पेमेंट 19 जून को या उससे पहले कर दिया जाएगा। 68वीं AGM 21 मई को होने वाली है।
Foseco India शेयर एक महीने में 14 प्रतिशत मजबूत
Foseco India Limited के शेयर की कीमत बीएसई पर 9 मई को 3828.55 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 2400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर पिछले एक महीने में 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,425 रुपये 5 अगस्त 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,229.05 रुपये 10 मई 2024 को देखा गया था।
आगे 36% तक उछल सकता है महारत्न PSU का शेयर, ब्रोकरेज CLSA को दिख रही गुंजाइश
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 19 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 136.47 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 19.55 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 30.61 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में Foseco India का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 524.78 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 73 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 114.35 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com