भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर, जानें दुनिया भर के नेताओं का क्या रहा रिएक्शन

भारत-पाकिस्तान सीजफायर (सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : FILE
भारत-पाकिस्तान सीजफायर (सांकेतिक तस्वीर)

India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसकी पुष्टि की है। मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान के DGMO ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।  DGMO 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे।”

ट्रंप ने क्या कहा

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।’ 

क्या बोले इशाक डार

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं।”

आतंकवाद के खिलाफ भारत का अडिग रुख

भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है। भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है। भारत ऐसा करना जारी रखेगा।”

जेडी वेंस ने क्या कहा?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने का कहा, “राष्ट्रपति की टीम, खासकर सेक्रेटरी रुबियो का काम शानदार रहा। मैं भारत और पाकिस्तान के नेताओं के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और इस युद्ध विराम में शामिल होने की इच्छा के लिए आभार व्यक्त करता हूं।”

यह भी पढ़ें:

‘भारत-पाक ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर जताई सहमति’, पाकिस्तान के डिप्टी PM इशाक डार ने किया पोस्ट

स्काई न्यूज ने खोली पाकिस्तान की पोल, कहा ‘भारत ने जहां की बमबारी उन जगहों का आतंकियों से था संबंध’

Latest World News

Read More at www.indiatv.in