Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air Who will win the race for the thinnest smartphones in 2025

Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air: 2025 में पतले स्मार्टफोन की रेस शुरू हो चुकी है. टेक की दो सबसे बड़ी दिग्गज कंपनियां Samsung और Apple इस साल अपने सबसे पतले फ्लैगशिप फोन लेकर आ रही हैं. Samsung Galaxy S25 Edge और iPhone 17 Air न सिर्फ अल्ट्रा-स्लिम बॉडी के साथ आएंगे बल्कि हाई-एंड फीचर्स से भी लैस होंगे. चलिए जानते हैं कि ये दोनों स्मार्टफोन्स एक-दूसरे से कैसे मुकाबला करते हैं.

डिज़ाइन और डिस्प्ले

Samsung का Galaxy S25 Edge सिर्फ 5.84mm पतला होगा जो अब तक का सबसे स्लिम Galaxy स्मार्टफोन होगा. इस फोन में टाइटेनियम फ्रेम और सामने की तरफ Corning का Gorilla Glass Ceramic होगा जिससे यह फोन पतला होते हुए भी मजबूत रहेगा. इसका वजन लगभग 162 ग्राम रहने की संभावना है.

वहीं Apple का iPhone 17 Air इससे भी हल्का और पतला हो सकता है जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm तक हो सकती है. कंपनी एल्यूमीनियम बॉडी का इस्तेमाल कर सकती है, जिससे डिवाइस हल्का भी रहेगा और पर्यावरण के अनुकूल भी. खास बात यह है कि इसमें फिजिकल सिम ट्रे नहीं होगी यानी पूरी तरह से eSIM पर आधारित डिजाइन.

डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy S25 Edge में 6.7-इंच AMOLED पैनल होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट देगा. iPhone 17 Air में 6.6-इंच OLED स्क्रीन मिलने की उम्मीद है जिसमें ProMotion टेक्नोलॉजी होगी यानी पहली बार किसी नॉन-Pro iPhone में हाई रिफ्रेश रेट.

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

Galaxy S25 Edge में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. Samsung इसमें Galaxy AI फीचर्स जैसे लाइव ट्रांसलेशन, स्मार्ट फोटो एडिटिंग और ऑटोमेशन भी दे सकता है.

दूसरी ओर, iPhone 17 Air में नया A19 चिपसेट मिलेगा, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. इसमें 8GB रैम हो सकती है, लेकिन Apple की शानदार सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर ट्यूनिंग इसे बेहतरीन प्रदर्शन देने में सक्षम बनाती है. इसके अलावा, Apple का खुद का 5G मॉडेम चिप इसमें बेहतर कनेक्टिविटी और बैटरी मैनेजमेंट लाएगा.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो iOS 19 के साथ अपग्रेडेड Siri, लाइव समरी, और AI-आधारित फोटो टूल्स देखने को मिल सकते हैं. वहीं Samsung का One UI (Android 15 बेस्ड) भी AI-फीचर्स पर जोर देगा.

Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air: बैटरी

Galaxy S25 Edge में 3,900mAh बैटरी मिलने की संभावना है जो 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है. यह बैटरी औसत यूजर्स के लिए ठीक-ठाक प्रदर्शन दे सकती है.

iPhone 17 Air में बैटरी साइज़ थोड़ी छोटी हो सकती है लेकिन नया A19 चिप और iOS ऑप्टिमाइज़ेशन के चलते यह अधिक एनर्जी-फ्रेंडली साबित हो सकता है. इसमें MagSafe वायरलेस चार्जिंग और 20W वायर्ड चार्जिंग देखने को मिल सकती है.

कीमत और लॉन्च डेट

Samsung ने घोषणा की है कि Galaxy S25 Edge 13 मई 2025 को लॉन्च होगा. इसकी कीमत भारत में 99,999 से 1,29,999 रुपये के बीच हो सकती है. यूरोप में 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग €1,249 (₹1,20,000) और 512GB वेरिएंट की कीमत €1,369 (₹1,31,600) हो सकती है.

वहीं iPhone 17 Air की लॉन्चिंग सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज़ के साथ होने की उम्मीद है. इसकी शुरुआती कीमत $899 (लगभग 76,800 रुपये) हो सकती है, और भारत में यह 89,900 रुपये से शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़ें:

Mark Zuckerberg के बाद Fiverr के CEO का बड़ा खुलासा, बताया AI छीनने वाला है इन लोगों की नौकरियां

Read More at www.abplive.com