India pak tension 11 to 16 may 2025 tough time pakistan war prediction

India-Pak Tension: ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) के बाद से भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बढ़ने लगी है और पाकिस्तान की मुश्किलें भी. लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. खबरों की माने तो 4 एयरबेस की चिथड़े उड़ जाने से पाकिस्तान पहले से ही बौखलाया हुआ है और इस बीच ग्रह-नक्षत्रों से भी पाकिस्तान को कोई शुभ फल मिलने वाला नहीं.

अंग-भंग योग से पाकिस्तान को खतरा

14 मई 2025 को जब गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे तो इससे पाकिस्तान की कुंडली में अंग-भंग योग बनेगा. यह योग किसी भी देश के लिए खतरनाक होता है. ऐसे में जब पाकिस्तान की कुंडली में यह योग बनेगा तब इसका सीधा असर पाकिस्तान पर देखने को मिलेगा. यह योग देश के टुकड़े-टुकड़े कर देता है.

खप्पर योग भी बढ़ाएगा मश्किलें

अंग-भंग योग के साथ ही खप्पर योग भी पाकिस्तान की मुश्किले बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ा. चंद्रमा, राहु और शनि के एक खास स्थिति में मिलने से पाकिस्तान की कुंडली में खप्पर योग का निर्माण होगा. यह खतरनाक योग युद्द, सत्ता और विद्रोह जैसी स्थिति बनाता है. ज्योतिष बताते हैं कि, यह योग जल्द ही पाकिस्तान की कुंडली में सक्रिय होने वाला है.

11-16 मई पाकिस्तान के लिए भारी

  • जब भी किसी बड़े ग्रह का राशि परिवर्तन होता है तो उसका अच्छा या बुरा परिणाम देश-दुनिया पर जरूर पड़ता है. 14 मई 2025 को बृहस्पति राशि परिवर्तन करने वाला है और यह राशि परिवर्तन भारत तथा पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को भी प्रभावित करने वाला है.
  • ज्योतिषाचार्य निखिल कुमार के अनुसार, बृहस्पति का राशि परिवर्तन पाकिस्तान के लिए कुछ परेशानी वाला कहा जा सकता है. 11 से 13 मई का समय पाकिस्तान के लिए थोड़ी सी चिंता वाला कहा जा सकता है, इस समय पाकिस्तान को कुछ अप्रत्याशित नुकसान होने की संभावना बन रही है.
  • वहीं 14 मई 2025 को बृहस्पति का राशि परिवर्तन है. इस दिन से पाकिस्तान की स्ट्रैटजी एक्सपोज होगी और इसे फेल करके भारतीय सेना पाकिस्तान पर भारी साबित होगी. इसके बाद 16 मई 2025 तक पाकिस्तान की सारी कोशिशों पर भारत पानी फेरता रहेगा.

ये भी पढ़ें: India Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या होगा भारत-पाक युद्ध? ग्रह-गोचर से मिल रहे ये संकेत

[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]

Read More at www.abplive.com