REC Ltd Stock: महारत्न पीएसयू REC Ltd के शेयरों में आगे 36 प्रतिशत तक तेजी आ सकती है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जताई है। CLSA ने कंपनी की जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजों के बाद शेयर के लिए अपनी “हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म” रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही 525 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह शेयर के बीएसई पर 9 मई को बंद भाव 384.80 रुपये से 36 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने कहा कि वह आरईसी के नए मैनेजमेंट की ओर से ग्रोथ आउटलुक का इंतजार कर रही है।
आरईसी लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.66 प्रतिशत बढ़कर 4,309.98 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 4,079.09 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। मार्च 2025 में कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 15,348.37 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 12,706.66 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में आरईसी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 15,884.23 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय भी बढ़कर 56,434 करोड़ रुपये रही। आरईसी ने वित्त वर्ष 2025 को एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 11% की वृद्धि के साथ समाप्त किया।
एसेट क्वालिटी बनी हुई है हेल्दी
CLSA का कहना है कि REC की एसेट क्वालिटी पिछले 3 वर्षों में बिना किसी गिरावट के बहुत स्वस्थ रही है। वित्त वर्ष 2025 में बढ़ी हुई ऋण लागत मुख्य रूप से हायर स्टैंडर्ड एसेट प्रोविजन के कारण थी। आरईसी का प्रसार/मार्जिन विस्तार भी स्वस्थ रहा, जिसे केएसके महानदी में 100% से अधिक की रिकवरी से सपोर्ट मिला। CLSA ने कहा कि हालांकि, निकट अवधि की चुनौतियों को देखते हुए ब्रोकरेज का अनुमान है कि आरईसी के AUM वित्त वर्ष 2026 में 12% और वित्त वर्ष 2027 में 16% बढ़ेंगे।
Market next week : सीमा पर तनाव के चलते तीन हफ्तों से जारी बढ़त का सिलसिला टूटा, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
REC शेयर 2025 में अभी तक 24% नीचे
REC का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 52.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर साल 2025 में अभी तक 24 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 8 प्रतिशत नीचे आया है। REC Ltd पर कवरेज करने वाले सभी 12 एनालिस्ट्स ने स्टॉक पर “बाय” रेटिंग दी है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.60 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4 किश्तों में 15.40 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com