
नरगिस ने मदर इंडिया फिल्म में सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की मां की भूमिका निभाई थी. उस वक्त नरगिस की उम्र 28 साल थी. सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार भी तक 28 साल के ही थे.

दामिनी में रोहिनी हत्तंगड़ी ने ऋषि कपूर की मां की भूमिका निभाई थी. उस वक्त रोहिणी की उम्र 42 थी और ऋषि कपूर 41 साल के थे.

शक्ति में राखी गुलजार ने अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभाई थी. तब राखी 35 की थीं और बिग बी 40 के थे.

गैंग्स ऑफ वासेपुर में ऋचा चड्ढा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां की भूमिका निभाई थी. ऋचा और नवाजुद्दीन की उम्र में 14 साल का फासला है.

शीबा चड्ढा ने जीरो में शाहरुख खान की मां की भूमिका निभाई थी. तब शीबा की उम्र 46 थी और शाहरुख खान 52 साल के थे.

वक्त में शेफाली शाह ने अक्षय कुमार की मां की भूमिका निभाई थी. उस वक्त शेफाली की उम्र 32 साल थी और अक्षय कुमार 38 साल के थे.

यादें फिल्म में सुप्रिया कार्णिक ने ऋतिक रोशन की मां की भूमिका निभाई थी. तब ऋतिक 27 के थे और सुप्रिया 26 साल की थीं.
Published at : 10 May 2025 05:22 PM (IST)
Tags :
Nargis Dutt Shefali Shah
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com