Virat Kohli elected as Test Cricket captain or take retirement prediction against India England tour discussion with BCCI

Virat Kohli In Test Cricket: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं और मौजूद समय में एक बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. विराट अब तक क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. लेकिन अब वक्त ऐसा आ गया है कि विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें चर्चा में हैं. हालांकि विराट कोहली अपने टेस्ट करियर को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है.

विराट के संन्यास लेने का कौन होगा कारण

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से बात की है. खबरों के मुताबिक, कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन इसके पीछे की वजह भी कहीं न कहीं बीसीसीआई ही बताई जा रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, विराट कोहली ने बीसीसीआई के सामने टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बनने की बात कही थी. वहीं बोर्ड इस वक्त किसी युवा खिलाड़ी को टेस्ट टीम की कमान सौंपने पर विचार कर रहा है. बीसीसीआई शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बना सकती है. वहीं इन सभी बातों के साथ विराट कोहली के रिटायरमेंट की बात चर्चा में आ गई है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ही रिटायरमेंट का प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भी बात सामने आ रही है कि विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही अपने टेस्ट करियर को लेकर विचार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में साल 2024 में खेली गई इस सीरीज में विराट का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था. इस टूर्नामेंट में कोहली ने 9 इनिंग में केवल 190 रन ही बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला पूरी सीरीज में खामोश रहा. इस सीरीज में विराट का औसत स्कोर 23.75 रहा.

यह भी पढ़ें

IPL का 18वां सीजन नहीं जीत पाएगी RCB! इस बार भी धरा रह जाएगा ‘ई साला कप नामदे’ का नारा; ये रही सबसे बड़ी वजह

Read More at www.abplive.com