WhatsApp upcoming feature Now just write and Meta AI will make your favorite wallpaper

Whatsapp New Feature: दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक WhatsApp अब एक नया और दिलचस्प फीचर लाने की तैयारी में है. जल्द ही यूज़र्स Meta AI की मदद से AI-जनरेटेड चैट वॉलपेपर बना सकेंगे. यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में है लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे अपडेट के ज़रिए रोलआउट किए जाने की उम्मीद है. अभी तक WhatsApp में यूज़र्स अपने चैट बैकग्राउंड को सॉलिड कलर या गैलरी से फोटो चुनकर बदल सकते हैं. लेकिन नया AI फीचर इससे एक कदम आगे जाएगा. इसमें यूज़र टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर अपनी पसंद का वॉलपेपर बनवा सकेंगे जैसे अगर आप लिखेंगे “सनसेट इन माउंटेन्स”, तो Meta AI उसी डिटेल्स के आधार पर एक सुंदर वॉलपेपर तैयार कर देगा.

नया फीचर देगा नया अनुभव

यह फीचर चैट एक्सपीरियंस को ज्यादा पर्सनल, इंटरैक्टिव और क्रिएटिव बना देगा. यूज़र्स चाहें तो ये AI-वॉलपेपर सभी चैट्स पर एक साथ लगा सकते हैं या किसी खास चैट के लिए अलग वॉलपेपर चुन सकते हैं. WABetaInfo के मुताबिक, यह सुविधा “चैट थीम सेटिंग्स” में मिलेगी जहां यूज़र्स या तो Meta AI द्वारा सुझाए गए डिज़ाइन्स में से चुन सकते हैं या खुद अपना टेक्स्ट देकर नया वॉलपेपर बना सकते हैं. खास बात ये है कि ये वॉलपेपर आपके फोन स्क्रीन के साइज के हिसाब से फिट होकर बनेंगे ताकि क्वालिटी और क्लैरिटी बनी रहे. यह अपडेट Meta द्वारा WhatsApp में AI के बेहतर उपयोग की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Facebook और Instagram में पहले हो चुका इस्तेमाल

इससे पहले Meta AI को Facebook और Instagram में इस्तेमाल किया जा चुका है और अब यह WhatsApp यूज़र्स को भी कस्टमाइज़ेशन और मज़ेदार अनुभव देगा. इसके अलावा WhatsApp कई अन्य नए फीचर्स पर भी काम कर रहा है जैसे एनिमेटेड स्टिकर्स, एंड्रॉयड पर मैसेज ट्रांसलेशन, और कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाने वाले अपडेट्स. AI-जनरेटेड वॉलपेपर फीचर बहुत जल्द उपलब्ध होगा और यूज़र्स इसे ऐप अपडेट के बाद इस्तेमाल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें:

सिर्फ पांच साल बाद इंसान हो जाएगा अमर! गूगल के पूर्व वैज्ञानिक का चौंकाने वाला दावा, जानें क्या है नैनोरोबोट्स

Read More at www.abplive.com