Virat Kohli ने लिया टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला! इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

Virat Kohli Test retirement: आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है। कप्तान रोहित शर्मा के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने टेस्ट करियर पर फुल स्टॉप लगा सकते हैं। खबर है कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में बीसीसीआई को भी जानकारी दे दी है।

पढ़ें :- भारत की जवाबी कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, विदेश मंत्री ने कहा-भारत हमले रोक दे तो हम पीछे हटने को तैयार

एक प्रसिद्ध अखबार की खबर के अनुसार, बीसीसीआई ने विराट कोहली को उनके टेस्ट संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है। बोर्ड के एक अधिकारी ने अखबार को बताया, ‘कोहली ने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को सूचित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने जा रहे हैं। बीसीसीआई ने उनसे पुनर्विचार करने की अपील की है क्योंकि इंग्लैंड का अहम दौरा जल्द ही आने वाला है। कोहली ने अभी तक इस अनुरोध पर जवाब नहीं दिया है।”

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने विराट कोहली से इस फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है। अब यह देखना होगा कि कोहली इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा होते हैं या नहीं। माना यह भी जा रहा है कि कोहली इंग्लैंड में अपना फेयरवेल टेस्ट खेल सकते हैं, क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर एक अनुभवी खिलाड़ी का टीम में होना बेहद जरूरी है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से गंवाने के बाद सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की खूब चर्चा हुई थी। इस दौरे पर विराट कोहली के बल्ले से 5 टेस्ट मैचों की 9 पार‍ियों में 23.75 के एवरेज से महज 190 रन बनाए थे। इसमें पर्थ में जड़ा गया 100 रनों का नॉट आउट शतक शामिल था। इससे पहले रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

पढ़ें :- Alcatel V3 Ultra 5G का फर्स्ट लुक आया सामने; भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

Read More at hindi.pardaphash.com