team india probable playing 11 england series ind vs eng 5 match test series india squad no virat kohli and rohit sharma

India Playing 11 England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. फिर विराट कोहली ने भी बीसीसीआई से टेस्ट से रिटायरमेंट पर अपना फैसला सुनाया. अब अगर दोनों इस सीरीज में नहीं हुए तो जानें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. फिर भी यहां हम आपको बता रहे हैं कि टीम इंडिया की इस सीरीज में कैसी प्लेइंग इलेवन हो सकती है. 

युवा लेफ्ट हैंड बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और आईपीएल में धूम मचाने वाले साई सुदर्शन पारी का आगाज कर सकते हैं. यानी टीम इंडिया दोनों लेफ्टी के साथ उतर सकती है. इसके बाद तीन नंबर पर शुभमन गिल के खेलने की संभावना है. गिल पहले भी टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर खेले हैं. 

चार नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका दिए जाने की बात कही जा रही है. लेकिन केएल राहुल चार नंबर पर खेलने के ज्यादा बड़े दावेदार हैं. इसका एक कारण यह भी है कि इंग्लैंड में भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं. 

विकेटकीपर ऋषभ पंत का पांच नंबर पर खेलना तय है. वह टेस्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज माने जाते हैं. इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी खेल सकते हैं. नितीश ने ऑस्ट्रेलिया में बेजोड़ बल्लेबाजी की थी. वह शानदार बैटिंग के साथ-साथ मध्यम गति से गेंदबाजी भी कर सकते हैं. 

टीम में रवींद्र जडेजा एकमात्र स्पिनर हो सकते हैं. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया जा सकता है. दोनों लगभग एक ही शैली के खिलाड़ी हैं. इसके बाद चार तेज गेंदबाज. इसमें कप्तान बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.  

Read More at www.abplive.com