09 मई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1,047.52 अंक यानी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 79,454.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 338.7 अंक यानी 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24,008 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। Bank Of Baroda, Adani Energy Solutions, REC, DLF, Indian Overseas Bank, while gainers were Tata Motors, Polycab India, Titan Company, Samvardhana Motherson International में दबाव देखने को मिला।
वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।KSolves India, Gensol Engineering, KR Rail Engineering, Jindal Saw, Century Enka, Nacl Industries में 15-27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ Timex Group India, KPR Mill, Faze Three, Transpek Industry, Ideaforge Technology, R R Kabel, CCL Products India, S P Apparels में 20-36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
09 मई को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी लुढ़का। Godrej Properties, Indian Hotels Company, NHPC, Rail Vikas Nigam, Torrent Power, Oracle Financial Services Software, General Insurance Corporation of India, Dixon Technologies, Central Bank of India मिडकैप के टॉप लूजर रहें। वहीं दूसरी तरफ Yes Bank, Endurance Technologies, Zee Entertainment Enterprises, Aarti Industries, Bharat Forge टॉप गेनर रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीते हफ्ते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 6.5 फीसदी टूटा। पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.4 फीसदी, निफ्टी फार्मा, एनर्जी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटे। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी ऑटो और मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।
9 मई को खत्म हुए हफ्ते में Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली । उसके बाद ICICI Bank, HDFC Bank, Sun Pharmaceutical Industries का नंबर रहा। दूसरी तरफ Tata Motors, Larsen & Toubro, Titan Company के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिला।(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार चौथे सप्ताह शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने 5,087.42 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 10,450.96 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।
भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर बंद हुआ। 9 मई को 81 प्रतिशत गिरकर 85.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि 2 मई को यह 84.56 प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
Read More at hindi.moneycontrol.com