Krishna Lok Construction in vrindavan in Mathura under Waste to Wonder Mission

Mathura News: उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग ने मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में ‘कृष्ण लोक’ नामक एक अद्वितीय थीमैटिक पार्क की घोषणा की है, जो न केवल भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों को जीवंत करेगा, बल्कि कचरे से निर्मित रचनाओं के जरिए सतत विकास का भी संदेश देगा. शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी. बयान में कहा गया कि यह भव्य प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है.

नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि “कृष्ण लोक केवल एक पार्क नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है. यह कचरे को चमत्कार में बदलने की राज्य सरकार की सोच का हिस्सा है, जो स्वच्छता के साथ-साथ सांस्कृतिक जड़ों को भी मज़बूत करता है.”

भगवान कृष्ण की जीवन चरित्र को दर्शाएगा कृष्ण लोक
‘शिवालय पार्क’ प्रयागराज और ‘यूपी दर्शन पार्क’ तथा ‘हार्मनी पार्क’ लखनऊ की सफलता से प्रेरित इस परियोजना को राज्य के वेस्ट-टू-वंडर मिशन की अगली कड़ी माना जा रहा है, जिसमें अब तक 900 से अधिक पार्क स्थापित किए जा चुके हैं. ‘कृष्ण लोक’ न केवल एक मनोरंजन स्थल है, बल्कि यह भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न चरणों – जन्म, बालकाल, युवा काल और मध्यकाल – को कलात्मकता और तकनीकी प्रभावों के माध्यम से प्रस्तुत करेगा.

नगर विकास विभाग प्रमुख सचिव अभिजात ने कहा कि ‘कृष्ण लोक’ जैसी परियोजनाएं शहरी क्षेत्रों में हरित स्थलों का निर्माण, कचरे के पुन: उपयोग और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करती हैं. इससे न केवल स्थानीय कला और शिल्पकारों को मंच मिलेगा, बल्कि हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. नगर विकास विभाग की योजना है कि उत्तर प्रदेश के अन्य नगरों में भी ऐसे वेस्ट-टू-वंडर थीमैटिक पार्क बनाए जाएं जो स्थानीय संस्कृति के प्रतीक बनें और शहरी सौंदर्यीकरण को नई दिशा दें.

ये भी पढ़ें: भारत- पाक तनाव के बीच बीजेपी विधायक बोले- पाकिस्तान को Google Map से…

Read More at www.abplive.com