
रऊफ अजहर की मौत पर मातम
Operation Sindoor: भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए टारगेटेड हमले में जहां मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर के मारे जाने पर जहां पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है वहीं पत्रकार डेनियल पर्ल के पिता ने कई सवाल उठाए।
डेनियल पर्ल के पिता जूडियल पर्व ने शुक्रवार को एक्स पर तीखा सवाल किया है। उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि ये गणमान्य लोग हमें बताएं: आप वास्तव में किस बात का शोक मना रहे हैं? आप अपने बच्चों को किस रोल मॉडल का सम्मान करना सिखा रहे हैं? आपने इस आदमी से क्या सीखा है?
एक्स पर शेयर की तस्वीर
डेनियल पर्ल के पिता ने एक्स पर उस तस्वीर को भी शेयर किया है जिसमें आतंकी अब्दुल रऊफ के जानाजे पर पाक सेना के ऑफिसर भी आंसू बहा रहे हैं। रऊफ डेनियल पर्ल की हत्या की साजिश में भी शामिल रहा है। अब्दुल रऊफ वही आतंकवादी है जो 1999 के आईसी-814 अपहरण कांड में शामिल था। इस अपहरण कांड के बाद ही आतंकी अहमद उमर सईद शेख को रिहा किया गया था. वही आतंकी जिसने 2002 में अमेरिकी-यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी।
ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया आतंकी रऊफ
संसद पर हुए हमले सहित देश में कई आतंकवादी हमलों में वांछित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय हमलों में मारा गया। अब्दुल जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का भाई था और उसकी अनुपस्थिति में प्रतिबंधित संगठन का कथित तौर पर नेतृत्व कर रहा था।
पठानकोट आतंकी हमले में शामिल था रऊफ
साल 2001 में भारत की संसद पर आतंकी हमले के अलावा वह कंधार विमान अपहरण और पठानकोट आतंकी हमले में भी शामिल था। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने बुधवार को स्वीकार किया कि बहावलपुर में संगठन के मुख्यालय पर भारत के मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रातद‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। यह हमले में 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या किए जाने की प्रतिक्रिया में किए गए।
Latest India News
Read More at www.indiatv.in