Shagun Parihar Kishtwar BJP MLA On India Pakistan tension says no need to panic

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने शुक्रवार (9 मई) की रात भारत में फिर ड्रोन हमले की कोशिश की. भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की करतूतों से दोनो देशों के बीच तनाव की स्थिति है. इस तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से बीजेपी की विधायक शगुन परिहार ने कहा कि इस वक्त किसी को भी बाहर निकलने की जरूरत नहीं है. हमारी फोर्स हर स्थिति से निपटने में सक्षम है. हमारे प्रधानमंत्री सक्षम हैं, वो हर चीज पर नजर रख रहे हैं. 

टैक्सी-बस वाले ले रहे ज्यादा चार्ज

न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, “बहुत सारे लोगों के रातभर से कॉल्स आ रहे हैं कि टैक्सी और बस वाले ज्यादा चार्ज ले रहे हैं. इसलिए मैंने डिपार्मेंट्स को भी बुलवाया था. अगर इस तरह की कोई भी शिकायत है तो वो किसी भी समय बता सकते हैं. आरटीओ जम्मू का भी वेबसाइट पर नंबर उपलब्ध है. तो वो कॉल करके बता सकते हैं.”

‘जुर्माना लगाया जाएगा’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हमारे यहां पर जो भी दिक्कते आ रही हैं, चाहे वो फूड वेंडर, वेजिटेबल वेंडर, ग्रॉसरी स्टोर्स पर कोई भी एक्सट्रा चार्ज कर रहा है तो हमने जिला प्रशासन से बात की हुई है. किसी भी समय शिकायत करेंगे तो उनकी शिकायत दर्ज होगी. उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.”

‘हमारे पास पर्याप्त स्टॉक’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हमारे पास पर्याप्त स्टॉक हैं. फूड स्टोर्स पर करीब छह महीने का राशन डलवाया गया है. किसी को भी किसी तरह से परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है. सभी चीजों पर नजर रखी जा रही है. किसी को भी कोई भी दिक्कत नहीं होगी. लेकिन अगर फिर भी किसी को कोई परेशानी आती है तो किसी भी समय मुझसे संपर्क कर सकते हैं. मैं 24*7 सबके लिए यहां पर खड़ी हूं. कोई भी इश्यू हो वो बता सकते हैं.”

पाकिस्तान ने 26 जगहों पर हमले की कोशिश की

रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों पर शुक्रवार की रात ड्रोन से हमले की कोशिश की. इसमें जम्मू कश्मीर के बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा और जम्मू के इलाके शामिल हैं.

Read More at www.abplive.com