भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने के लिए संपर्क में अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-‘कम हो तनाव’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Image Source : FILE-AP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटनः भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह चाहते हैं कि यह विवाद जल्द से जल्द सुलझ जाए। उन्होंने कहा कि समझते हैं कि ये दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद रखते आए हैं। हालांकि, दोनों देशों के नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।”

दोनों देशों के नेताओं से संपर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में कमी आए। प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए लेविट ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस संघर्ष को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। 

 रुबियो ने जयशंकर और शहबाज शरीफ से बात की

गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की, जिसमें तनाव कम करने की जरूरत पर जोर दिया गया और पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों को किसी भी तरह का समर्थन बंद करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील दोहराई। बातचीत के दौरान जयशंकर ने रुबियो को बताया कि भारत पाकिस्तान द्वारा स्थिति को बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला करेगा। 

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने​ कही ये बात

इससे पहले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध में शामिल नहीं होने जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को लेकर ट्रंप प्रशासन कितना चिंतित है, तो वेंस ने कहा, “देखिए, हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं परमाणु शक्तियां आपस में टकरा न जाएं और कोई बड़ा संघर्ष न हो जाए।

बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार को भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की कार्रवाई से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

(एएनआई इनपुट के साथ)

 

Latest World News

Read More at www.indiatv.in