भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र सरकार ने देशभर के 24 हवाई अड्डों को 15 मई सुबह 5:20 बजे तक बंद रखने का फैसला किया है। “ऑपरेशन सिंदूर” और पाकिस्तानी सेना द्वारा हमले की कोशिश के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है। इसके बाद सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की थी कि ये 24 हवाई अड्डे 10 मई तक नागरिक उड़ान परिचालन के लिए बंद रहेंगे।
कौन-कौन से हवाई अड्डे रहेंगे बंद?
जिन हवाई अड्डों को बंद किया गया है, उनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, कांगड़ा-गग्गल, बठिंडा, जैसलमेर, लुधियाना, जोधपुर, भुंतर, किशनगढ़, बीकानेर, हलवारा, पठानकोट, पटियाला, शिमला, जम्मू, लेह, मुंद्रा, जामनगर, हीरासा (राजकोट), पोरबंदर, केशोद, कांडला, भुज का नाम शामिल है।
STORY | At least 24 airports closed for civilian flights till May 15
READ: https://t.co/X60I19uogK pic.twitter.com/sqP70paDI8
—विज्ञापन—— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
Read More at hindi.news24online.com