‘ये ब्लास्ट ऑपरेशन सिंदूर का बदला होगा…’ अरुण जेटली स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Arun Jaitley Stadium Bomb Threat: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान की ओर से हमलों की नापाक कोशिशों से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। इस बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

पढ़ें :- Operation Sindoor  :  पाकिस्तान ने 400 ड्रोन दागे , जवाबी कार्रवाई में उसका एक और एयर डिफेंस रडार नष्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को एक धमकी भर ईमेल मिला है। जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का बदला लेने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात कही गयी है। आईएएनएस को डीडीसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने को बताया कि शुक्रवार सुबह अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

धमकी भरे मेल में लिखा है, “आपके स्टेडियम में बम विस्फोट होगा। हमारे पास भारत में सक्रिय एक प्रतिबद्ध पाकिस्तानी स्लीपर सेल है। यह विस्फोट ऑपरेशन सिंदूर का हमारा बदला होगा।” बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया है। इस ऑपरेशन के पहले दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कम से कम 100 आतंकियों के मारे गए। जिसके बाद पाकिस्तान बार-बार भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के सैन्य क्षमता को गहरी चोट दी है। वहीं, भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।

Read More at hindi.pardaphash.com