देशभर में पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धता, घबराहट में अतिरिक्त खरीदारी से बचें…इंडियन ऑइल ने की अपील

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान की सेना द्वारा लगातार सीमा पर गोलीबारी की जा रही है। इसका भारतीय सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इन सबके बीच कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन खबरों के वायरल होने के बीच इंडियन ऑइल कंपनी की तरफ से बड़ा बयान आया है। तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि देश में पेट्रोल, डीजल और कुकिंग गैस एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धतता है। ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

पढ़ें :- पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता! आलू से सड़कों पर दौड़ेंगी गाड़ियां; भारत में चल रही बड़ी प्लानिंग

इंडियन ऑइल कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें ​आगे लिखा गया कि, इंडियन ऑइल आपको यह आश्वस्त करना चाहता हैं कि देशभर में पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धता है। हमारी आपूर्ति श्रृंखलाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं, और सभी रिटेल आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध हैं।

साथ ही आगे लिखा गया कि, हम आपसे निवेदन करते हैं कि घबराहट में अतिरिक्त खरीदारी से बचें। शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर, हम सभी मिलकर आपूर्ति व्यवस्था को निर्बाध बनाए रख सकते हैं, जिससे सभी के लिए ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। आपका सहयोग हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

 

Read More at hindi.pardaphash.com