Pakistan Uses Turkey Drone Attack India Jammu Punjab Send In Cargo Plane Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. पाकिस्तानी सेना की ओर से 8-9 मई, 2025 की दरमियानी रात भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले किए गए, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (9 मई,2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि PAK ने हमलों में तुर्किए के ड्रोन का इस्तेमाल किया. 

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जिस ड्रोन का इस्तेमाल किया वो तुर्किए के थे, जिनसे बठिंडा के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया. UAV से प्रयास किया गया था, जिसे हमने ध्वस्त किया.’ उन्होंने आगे बताया कि जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए, पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचा.

‘तुर्किए के ड्रोन से भारत पर हमले की कोशिश’
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 8-9 मई की रात पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से हमला किया. इतने बड़े ड्रोन हमले का मतलब ये था कि वे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत का पता लगाना चाहते थे. ये ड्रोन तुर्किए के थे. भारत ने सारे ड्रोन को नष्ट कर दिया. पाक ने 36 जगहों पर 300-400 ड्रोन से हमला किया. इससे पहले गुरुवार रात को कराची एयरपोर्ट पर तुर्किए का कार्गो प्लेन लैंड हुआ. कहा जा रहा है कि इसी कार्गो विमान में तुर्किए के ड्रोन भी थे.

‘तुर्किए ने 6 C-130 हरक्यूलिस सैन्य विमान पाकिस्तान भेजे’
तुर्किए और पाकिस्तान एक-दूसरे के कितने करीब हैं ये किसी से छिपा नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान की मदद के लिए तुर्किए ने छह C-130 हरक्यूलिस सैन्य विमान बीते रविवार को पाकिस्तान भेजे थे. हालांकि, तुर्किए के रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान को कोई गोला-बारूद नहीं भेजा गया है. 

भारतीयों ने किया तुर्किए और अजरबैजान का बॉयकॉट
भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने से भारतीयों में तुर्किए और अजरबैजान के प्रति काफी गुस्सा है और इन देशों की यात्रा का बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है. इसी बीच ईजमाईट्रिप के संस्थापक और अध्यक्ष निशांत पिट्टी ने कहा कि ये देखना निराशाजनक है कि इन देशों ने पाकिस्तान को समर्थन दिया है. इसलिए हम इन देशों की यात्रा को सीमित करने की दृढ़ता से सलाह देता है जब तक कि बहुत जरूरी न हो.

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम अपने सभी ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें और संवेदनशील क्षेत्रों की यात्रा की योजना बनाने से पहले आधिकारिक यात्रा सलाहकारों से अपडेट लेते रहें.

‘तुर्किए और अजरबैजान के लिए सभी नई बुकिंग कैंसिल’
Pickyourtrail.com ने भी तुर्किए और अजरबैजान की सभी यात्रा योजनाओं को स्थगित कर दिया है. इस ट्रैवल कंपनी के सह-संस्थापक हरि गणपति ने कहा कि हाल की घटनाओं के मद्देनजर हमने तुर्किए और अजरबैजान के लिए सभी नई बुकिंग को रोकने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि एक भारतीय ट्रैवल कंपनी के रूप में हमारा पहला कर्तव्य भारतीय यात्रियों के प्रति है. जय हिंद. 

गो होमस्टेज ने भी तुर्किए एयरलाइंस के साथ अपनी साझेदारी समाप्त कर दी. इसके अलावा कॉक्स एंड किंग्स ने अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और तुर्किए के लिए सभी नई यात्राओं को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें:

‘धार्मिक स्थलों पर निशाना बना रहा PAK, ननकाना साहिब पर हमले की बात गलत’, MEA ने खोली पाकिस्तान के एक-एक झूठ की पोल

Read More at www.abplive.com