यस बैंक को लेकर बड़ी खबर, SBI जापान की SMBC को बेचगी अपनी 13.19% हिस्सेदारी, शेयर 10% उछला – yes bank share news sbi to sell 13 19 percent stake in yes bank to japan smbc for rs 8889 crore

YES Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर यस बैंक को लेकर एक बड़ी खबर आई है। भारतीय स्टेट बैंक ने यस बैंक में अपनी करीब सवा 13 फीसदी हिस्सेदारी को जापान की एक बैंक को बेचने का फैसला किया है। यह पूरी डील करीब 8,889 करोड़ रुपये में होगी। जापान के जिस बैंक को हिस्सेदारी बेची जा रही है, उसका नाम सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन यानी SMBC है। शेयर बाजार पहले से ही इस खबर के आने की उम्मीद लगाए बैठा था। यस बैंक के शेयरों में आज 9 मई को कारोबार के दौरान करीब 10 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली और इसका भाव तीन महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। यस बैंक को लेकर यह पूरी डील क्या है, आइए समझते हैं

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बोर्ड ने आज 9 मई को एक बैठक की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि एसबीआई अपनी 13.19 फीसदी हिस्सेदारी को जापान की कंपनी SMBC को बेचेगी। SMBC, सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप की एक कंपनी है, जो जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। यानी अब यस बैंक में एक जापानी बैंक की हिस्सेदारी होने जा रही है। स्टेट बैंक ने बताया कि वह अपने करीब 413 करोड़ शेयरों को SBMC को बेचेगी। इन शेयरों को प्रति शेयर 21.5 रुपये के भाव पर बेचा जाएगा और इस डील की कुल वैल्यू करीब-करीब 8,889 करोड़ रुपये होगी।

इस खबर के चलते यस बैंक के शेयरों में आज 9 मई को जोरदार खरीदारी देखने को मिली। यस बैंक के शेयरों का भाव 10 फीसदी चढ़कर 20.05 रुपये के भाव पर पहुंच गया। 5 फरवरी के बाद पहली बार यस बैंक के शेयरों को इस लेवल पर कारोबार करते हुए देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि सोमवार 12 मई को शेयर बाजार खुलने के बाद इस शेयरों में कैसा रिएक्शन देखने को मिलता है।

आपको बता दें कि SBI के पास फिलहाल यस बैंक की 23.97% हिस्सेदारी है। करीब 5 साल पहले यस बैंक एक समय दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया था। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे बचाने के लिए हस्तक्षेप किया और फिर मार्च 2020 में भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई में देश के कई बैंकों और फाइनेंशियल कंपनियों ने यस बैंक में पूंजी लगाई। इसी के बदले एसबीआई को यस बैंक में हिस्सेदारी मिली।

अगर हम यस बैंक के बाकी निवेशकों की बात करें तो एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और HDFC बैंक के यस बैंक की कुल 7.36 फीसदी हिस्सेदारी है। प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल के पास यस बैंक में 9.2 फीसदी और कार्लाइल ग्रुप के6.84 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के पास भी LIC की 3.98 फीसदी हिस्सेदारी है।

हमने इससे पहले 6 मई को भी आपको एक वीडियो रिपोर्ट में बताया था कि SBI, यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बेचने के लिए जापान की SMBC से बात कर रही है। रिपोर्ट में यह भी बताया था कि SMBC यस बैंक में 6 से 7% तक का पूंजी निवेश भी कर सकती है और इसके अलावा अपनी हिस्सेदारी को 51% तक बढ़ाने के लिए ओपन ऑफर लाने की पेश कर सकती है।

हालांकि SMBC को अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिलेगा या नहीं, ये देखना वाली बात होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत कानून के तहत प्राइवेट बैंक में प्रमोटर के पास अधिकतम सिर्फ 26% वोटिंग राइट्स ही हो सकते हैं। विदेशी बैंकों के भारत में कारोबार को लेकर नियम हाल के सालों में लगातार कठोर हुए हैं।

विदेशी बैंक से जुड़ी आखिरी कोई बड़ी डील भारत में 5 साल पहले हुई थी, जब साल 2020 में लक्ष्मी विलास बैंक डूबने के कगार पर आ गया था। तब सिंगापुर की DBS ग्रुप ने इसका अधिग्रहण किया था। अब देखना होगा कि यस बैंक और जापान के बैंक SMBC के बीच की डील आने वाले दिनों में कैसा रूप लेती है।

यह भी पढ़ें- Swiggy Q4 Results: स्विगी को हुआ नुकसान, कंपनी का शुद्ध घाटा दोगुना होकर हुआ 1,081 करोड़ रुपये

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com