Dividend Stock: सरकारी कंपनी देगी ₹15 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी की तय; शेयर हरे निशान में बंद – beml limited is giving rs 15 per share second interim dividend for fy25 record date is on may 15 stock rises

सरकारी कंपनी BEML Limited अपने शेयरहोल्डर्स को 15 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है। कंपनी के बोर्ड ने 9 मई की मीटिंग में इसकी घोषणा की। डिविडेंड के लिए कंपनी ने 15 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर ​फिक्स किया है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए 5 रुपये का अंतरिम और 15.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया गया था। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

BEML का शेयर हरे निशान में बंद

9 मई को BSE पर BEML का शेयर लगभग 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 3057.95 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 12700 करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 26 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,489.15 रुपये 5 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,346.35 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 54.03 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी को पहले भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के तौर पर जाना जाता था।

यस बैंक को लेकर बड़ी खबर, SBI जापान की SMBC को बेचगी अपनी 13.19% हिस्सेदारी, शेयर 10% उछला

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 25 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में BEML का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 875.77 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा 24.77 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 5.95 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4,054.33 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 283.02 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 67.96 करोड़ रुपये रही।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com