raid 2 box office collection day 9 ajay devgn movie crosses 100 cr bhool chuk maaf direct ott release will increase films income

Raid 2 Box Office Collection Day 9: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 आज यानी 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर नया मुकाम हासिल कर चुकी है. साथ ही, फिल्म ने साल 2025 में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे अभी तक सिर्फ 3 बॉलीवुड फिल्में बना पाई हैं.

1 मई को रिलीज हुई रेड 2 के साथ दो साउथ फिल्में हिट 3 और रेट्रो भी रिलीज हुई थीं, लेकिन इस बार बॉलीवुड के सामने साउथ की एक न चली. अजय देवगन ने सबको कुचलते हुए बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. फिल्म के आज से जुड़े कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं अभी तक की फिल्म की कमाई.

रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया है कि फिल्म ने ऑफिशियली 8 दिनो में 98.89 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं आज की कमाई से जुड़े आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने 5:10 बजे तक 1.67 करोड़ रुपये कमाते हुए 100.46 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि आज से जुड़ा डेटा अभी फाइनल नहीं है और इसमें बदलाव हो सकता है.

भूल चूक माफ ने पहुंचाया रेड 2 को फायदा

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ आज यानी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. अगर फिल्म रिलीज होती तो रेड 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर जरूर असर डालती, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने अब इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है जिसका सीधा फायदा रेड 2 को पहुंचा है.

तरण आदर्श लिखते हैं, ”भूल चूक माफ को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज करने की वजह से रेड 2 के पास प्राइम शो बने रहेंगे जिसका फायदा फिल्म की कमाई पर पड़ेगा और फिल्म दूसरे हफ्ते में भी कमाल करेगी.”

रेड 2 शामिल हुई छावा-स्काई फोर्स की लिस्ट में

रेड 2 ने आज 100 करोड़ी फिल्म बनने के साथ छावा, स्काई फोर्स और सिकंदर के बाद चौथी 100 करोड़ी बनने का रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि इससे पहले रिलीज हुई दो फिल्में जाट और केसरी 2 भी अभी तक ऐसा नहीं कर पाई हैं.


रेड 2 के बारे में

रेड 2 को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अमित स्याल, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स हैं. कमाल की बात ये है कि फिल्म का बजट सिर्फ 48 करोड़ है और फिल्म दोगुना से ज्यादा कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है. तो वहीं सैक्निल्क के मुताबिक, रेड 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 8 दिनों में 131.00 करोड़ रुपये हो चुका है.

Read More at www.abplive.com