Indian Cricketer Fought in War: पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. भारतीय सेना सरहद पार से हुए कई हमलों को नाकाम कर चुकी है. इस कारण IPL 2025 को फिलहाल एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इसी साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) पर भी गाज गिरने की संभावना है. भारत और पाकिस्तान के बीच पहले भी युद्ध हो चुके हैं, लेकिन हम यहां उस भारतीय क्रिकेटर की बात करने वाले हैं, जिसने अपने टेस्ट डेब्यू का मौका छोड़ भारत के लिए युद्ध लड़ा था.
यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, उनका नाम हेमू अधिकारी था, जिनका साल 2003 में देहांत हो चुका है. उन्होंने अपने करियर में 21 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 872 रन बनाए थे. बैटिंग करते हुए उनके बल्ले से एक शतक और 4 फिफ्टी निकलीं. हेमू दायें हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी भी किया करते थे और अपने छोटे से बॉलिंग करियर में उन्होंने 3 विकेट भी लिए.
टेस्ट डेब्यू से पहले लड़ा युद्ध
ये बात हैं 1940 के दशक की, जब दूसरे विश्व युद्ध के शुरू होने से पहले ही हेमू अधिकारी क्रिकेट जगत में अच्छी पहचान बना चुके थे. मगर जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट डेब्यू करने की बारी आई तो उन्होंने इस सुनहरे अवसर को छोड़ भारतीय आर्मी के साथ जुड़ कर देश सेवा को सर्वोपरि माना था. आपको याद दिला दें कि साल 1947 में उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित किया गया था.
हेमू अधिकारी ने 1947 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार डेब्यू के बावजूद उन्होंने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देनी जारी रखी थीं. वो पाकिस्तान के खिलाफ भी एक यादगार पारी खेल चुके हैं. 1952 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 81 रन बनाए और 10वें विकेट के लिए गुलाम अहमद के साथ रिकॉर्ड 109 रनों की पार्टनरशिप की थी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 Suspended: IPL 2025 एक हफ्ते के लिए हुआ सस्पेंड, भारत पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI ने लिया बड़ा फैसला
Read More at www.abplive.com