चीन ने भी तोड़ा पाकिस्तान का दिल, जानें भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बोला ड्रैगन?

भारत के ऑपरेशन सिंदूर और एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत ने ड्रोन और मिसाइल अटैक किया। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखने के बाद पाकिस्तान का नया बयान सामने आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारत पाकिस्तान में तनाव पर चिंता जताई और कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। दोनों देश शांति बनाए रखें और संयम बरतें। संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन करें।

दोनों देश ऐसी कार्रवाई करने से बचें, जिससे हालात और रिश्ते खराब हों। दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने देश-दुनिया के किसी भी कोने में फैले किसी तरह के आतंकवाद की निंदा की। लिन जियान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर नजर रख रहे हैं। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और रहेंगे। दोनों देश चीन के पड़ोसी भी हैं। दोनों देशों से शांति रखने और मिल बैठकर विवाद सुलझाने की अपील करते हैं।

—विज्ञापन—

Current Version

May 09, 2025 13:55

Edited By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com