जल्द मिलेगी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा, स्टारलिंक को सरकार से मिला लेटर ऑफ इंटेंट – soon to get satellite broadband service starlink has received a letter of intent from the government

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को लेटर आफ इंटेंट देने के बाद सरकार अब जल्दी ही स्पेक्ट्रम देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई आज सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन से जुड़ी हुई सिफारिशें से जारी करेगा यह पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के असीम मनचंदा ने बताया कि देश में जल्द ही सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा मिलेगी। इसके लिए स्टारलिंक को सरकार से लेटर ऑफ इंटेंट मिल गया है।

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई जल्द ही सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के आवंटन की सिफारिश जारी करेगा। कंपनियों को 5 साल के लिए लाइसेंस मिलेगा। सभी कंपनियों को स्पेक्ट्रम शेयर करना होगा। कंपनियों को स्पेक्ट्रम पर 3 फीसदी स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज देना होगा। कंपनियों को शुरुआत में टोकन अमाउंट देना होगा। Oneweb और रिलायंस जियो के पास सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने का लाइसेंस है। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देने के लिए स्टारलिंक का भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के साथ करार है।

ये मंजूरी कंपनी की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी शर्तों को मानने के बाद जारी की गई है। माना जा रहा है कि भारत सरकार की ओर से स्टारलिंक को हरी झंडी में तेजी का फैसला अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता में मदद। कर सकता है। बता दें कि स्टारलिंक को लेकर सरकार की तरह से पहले भी ये कहा जा रहा था कि सुरक्षा से जुड़े सारे क्लीयरेंस देखनी होगी, उसके बाद ही उन्हें लाइसेंस मिलेगा।

Read More at hindi.moneycontrol.com